सात वें दिन भी जारी है ढिलावली अमरपुर में किसानों का धरना - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

सात वें दिन भी जारी है ढिलावली अमरपुर में किसानों का धरना

जनपद कासगंज

कई साल से विकास की गुहार लगा रहे कासगंज के किसानों का धरना आज सातवें दिन भी जारी रहा है। आज धरना स्थल पर बेरोजगार मजदूर किसान यूनियन के अध्यक्ष प्रो. अशोक प्रकाश ने अपनी टीम के साथ पहुँचकर समर्थन दिया। टीम ने गाँव का दौरा कर देखा कि गाँव का विकास बिल्कुल भी नहीं हुआ है। गांव की गलियां कीचड़ से अटी-पटी हैं। बरसात के दिनीं में गाँव का क्या हाल होता होगा उसकी कल्पना ही कि जा सकती है। कुल मिलाकर  विकास के नाम पर  ढिलावली शून्य है,


बेरोजगार मजदूर किसान यूनियन ने भी समर्थन किया है।

बेरोजगार मजदूर किसान यूनियन की टीम ने देखा कि गांव से मात्र डेढ़-दो किलोमीटर होने के बावजूद गाँव तक आने के लिए बनाया गया खड़ंजा जगह-जगह गड्ढों के कारण चलने लायक नहीं है। गाँव मे नाम मात्र का पंचायत घर कूड़े के ढेर से घिरा हुआ है। पंचायत घर के पास बनी पानी की टँकी का ताला सालों से नहीं खुला! गाँव में चारों तरफ गन्दगी का आलम देखकर प्रो. अशोक प्रकाश ने अपना क्षोभ व्यक्त किया।

       धरना स्थल को प्रो. अशोक प्रकाश के अलावा डॉ किशोर कुमार सिंह एवं बीकेयू(स्वराज) के नेता जितेंद्र शर्मा ने भी संबोधित किया। धरना संयोजक अनार सिंह वर्मा ने गाँव वासियों की व्यथा विस्तार से रखी। 

और अमरपुर ढिलावली धरने पर आज़ साथियों के साथ रहते हुए अधिकारियों को बुलाकर पंचायत घर, कूड़ेदान, सड़क सर्वेक्षण कराया वहां मौजूद डॉक्टर हुकुम सिंह, हीरालाल ,सुशील कुमार, पातीराम ,सोरन सिंह, लाल सिंह, प्रकाश ,शेर सिंह, हुलासी राम, खेमकरन, हरि सिंह आदि लोग रहे।

Post Top Ad