कासगंज खबर- मोदी सरकार के नौ साल होने पर नौ अभियान चलाएगी भाजपा - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

कासगंज खबर- मोदी सरकार के नौ साल होने पर नौ अभियान चलाएगी भाजपा

 भाजपा जिला कार्य समिति की बैठक में अभियानों के सफल बनाने पर चर्चा


कासगंज। भाजपा जिला कार्यसमिति की बैठक में महासंपर्क अभियान के संबंध में चर्चा की गई। रविवार को जिला कार्यालय पर हुई बैठक में कार्यक्रमों को लेकर कार्ययोजना तय की गई। बैठक में अतिथियों ने 30 मई से 30 जून तक चलने वाले कार्यक्रमों को सफल बनाने की अपील की। 


बैठक में मुख्य अतिथि सांसद राजवीर सिंह राजू भैया ने कहा कि केंद्र सरकार के नौ साल पूरे होने पर जिले में 30 मई से 30 जून नौ अभियान चलाए जाएंगे। इनमें लोकसभा स्तर पर जनसभा, प्रबुद्ध सम्मेलन, व्यापारी सम्मेलन, इंटरनेट मीडिया वालंटियर सम्मेलन, विकास तीर्थ सम्मेलन, लाभार्थी सम्मेलन, योग दिवस, 23 जून को डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी का बलिदान दिवस समेत अन्य शामिल हैं। एमएलसी रजनीकांत माहेश्वरी ने कहा कि 30 मई को मोदी सरकार के नौ साल पूरे हो रहे हैं। 


जिला, मंडल, शक्ति केंद्र व बूथ स्तर पर विशेष कार्यक्रमों के माध्यम से केंद्र सरकार की नीतियों एवं उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाया जाएगा। जिलाध्यक्ष केपी सिंह सोलंकी ने कहा कि महासंपर्क अभियान के माध्यम से एक बार जनता के द्वार तक जाना है। कार्यकर्ता भाजपा सरकार के कामकाज का लेखा-जोखा घर-घर पहुंचाएंगे।

मंचासीन जिला पंचायत अध्यक्ष रत्नेश कश्यप, सदर विधायक देवेंद्र राजपूत, हरिओम वर्मा, पूर्व विधायक ममतेश शाक्य, डा. केत सिंह वर्मा, रमेश साहू, अनिल पुंढीर, नीरज शर्मा, राजवीर भल्ला, संजय सोलंकी, नव निर्वाचित चेयरमैन रामेश्वरदयाल महेरे, मीना माहेश्वरी ने भी अपने विचार व्यक्त किए। इस दौरान कौशल साहू, डा. बीडी राना, महेंद्र सिंह बघेल, महेंद्र सिंह राना, राकेश अग्रवाल, संजीव चौहान, सुरेश माहेश्वरी, दिनकर राव चतुर्वेदी, रामनिवास राजपूत, सीमा शाक्य, नीतू सिंह, उत्तमचंद्र पाथरे, रामगोविंद महेरे, केपी सिंह, योगेंद्र चौहान, नरेंद्र परमार, सतेंद्र कश्यप बॉबी, वासुदेव कश्यप, शरद गुप्ता, जय सिंह वर्मा, संजय पुंढीर, डीएस पाल, डीएस लोधी, अनुरोध प्रताप सिंह, डा. खूब सिंह लोधी, संजीव महाजन, प्रो. नीरज मिश्रा, संजय दुबे, सुनील गुप्ता, रवेंद्र लोधी, रविंद्र ब्रह्मचारी, कृष्णकांत वशिष्ठ, प्रीति चौहान, हिना सिंह, मनोज चौहान, कुलदीप प्रतिहार, यशवीर सिंह, कृष्णा राजपूत, प्रशांत राजपूत, प्रशांत कश्यप, जिला मीडिया प्रभारी केके सक्सेना मौजूद रहे।

Post Top Ad