कासगंज खबर- कृषि केन्द्रो की स्थापना के लिए इच्छुक पात्र करें आवेदन - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

कासगंज खबर- कृषि केन्द्रो की स्थापना के लिए इच्छुक पात्र करें आवेदन

 

कासगंज: प्रशिक्षित कृषि उद्यमी स्वावलम्बन योजना का क्रियान्वयन व जनपद के प्रशिक्षित युवाओं की सेवाओं का उपयोग कृषक हित में करने के उदेश्य से जनपद कासगंज में 18 कृषि केन्द्रों को स्थापित किया जाना है, इन कृषि केन्द्रों को (एग्रीजक्शन वन स्टाप शॉप) के नाम से जाना जायेगा। जहॉ पर कृषकों के मृदा स्वास्थ्य कार्ड पर संस्तुत, उर्वरक उपयोग हेतु संस्तुतियॉ तथा गुणवत्ता के बीज, खाद लघु कृषि यन्त्रों को किराये पर उपलब्ध कराना आदि कृषि निवेशो की उपलब्धता के साथ साथ कृषि तकनीकी प्रसार सेवायें प्रदान करेंगे, जिसके लिये आवेदन की अन्तिम तिथि 15 जून 2023 सांय 5 बजे तक है, इच्छुक पात्र व्यक्ति आवेदन कर सकते है, जिसके लिये प्रशिक्षित कृषि उद्यमी को बैंको से ऋण सहायता, खाद बीज एवं कीटनाशकों के लाइसेंन्स फीस के व्यय की पूर्ति करना एक वर्ष के लिये परिसर के किराये 50 प्रतिशत अधिकतम 1000रू0 प्रतिमाह का अनुदान तथा उनके प्रशिक्षण की व्यवस्था करना है।


यह केन्द्र जनपद के सभी विकास खण्डों में स्थापित किये जायेंगे, आवेदक जिस विकास खण्ड का है, उसे उसी विकास खण्ड हेतु आवेदन किया जायेगा, कृषि स्त्रातक/कृषि व्यवसाय प्रबन्धन स्त्रातक/स्त्रातक जो कृषि एवं सहबद्ध विषयों, उद्यान, पशुपालन, वानिकी, दुुग्ध पशु चिकित्सा मुर्गी पालन एवं इसके अतिरिक्त डिप्लोमाधारी/कृषि विषय में इण्टरमीडिएट योग्य प्रार्थी पर भी विचार किया जायेगा, आयु 40 वर्ष से अधिक न हो, अनु0 जाति/जन जाति, महिलाओं का अधिकतम 05 वर्ष की छूट दी जायेगी, आवेदन प्राप्त करने की अन्तिम तिथि 15 जून 2023 है, अतः इच्छुक आवेदक अपने प्रार्थना पत्र पंजीकृत डाक से अथवा उप कृषि निदेशक कासगंज के कार्यालय में कार्य दिवस में जमा करें।

       उक्त जानकारी मुख्य विकास अधिकारी सचिन ने दी है।

Post Top Ad