पुलिस अधीक्षक कासगंज सौरभ दीक्षित के कुशल निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज जितेन्द्र कुमार दुबे के पर्यवेक्षण में जनपद में चोरी व लूट की घटनाओं के विरूद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में कल दिनांक 20.05.2023 को क्षेत्राधिकारी सहावर राजू निषाद के नेतृत्व में
थाना अमांपुर पुलिस द्वारा मुखविर की सूचना पर वांछित 01 आबाद मियाँ पुत्र एजाद निवासी ददवारा कस्वा व थाना अमाँपुर जिला कासगंज को सिढ़पुरा तिराहा टेम्पू स्टैण्ड कस्वा अमाँपुर से गिरफ्तार करने सफलता प्राप्त की गयी । जिससे चोरी किये गये बकरे को बरामद किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है ।