KASGANJ News - RSS कार्यकर्ताओं ने कासगंज में निशुल्क दिखाई केरला स्टोरी - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

KASGANJ News - RSS कार्यकर्ताओं ने कासगंज में निशुल्क दिखाई केरला स्टोरी

 राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कासगंज के तत्वाधान में नगर कासगंज में केशव बस्ती में बहनों को 

"द केरला स्टोरी"  फिल्म दिखाने का कार्यक्रम किया गया

 यह कार्यक्रम नोवेल्टी टॉकीज मैं संपन्न हुआ जिसमें 220 बहने रही  कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्री मती मीना माहेश्वरी नगर पालिका अध्यक्ष उपस्थित रहीं। कार्यक्रम मैं मुख्य वक्ता के रूप में दीप्ति शिखा जी जिला शारीरिक प्रमुख राष्ट्रीय सेविका समिति कासगंज रही ।


 संगठन के कार्यकर्ताओं ने फ्री में मूवी दिखाने का फैसला किया है. इसका मकसद हिन्‍दू लड़कियों  को जागरूक करना है. 

कार्यक्रम के लिए कार्यकर्ताओं ने पहले रजिस्ट्रेशन के माध्यम से एक सूची तैयार की जिसमें कॉलेज में पढ़ने वाली छात्र छात्राएं  घरों की माताएं बहनें भी सम्मिलित थी  तथा उन सभी छात्राओं को नोवेल्टी टॉकीज में 3:00 से 6:00 तक के शो में

 द केरला स्टोरी फिल्म निशुल्क दिखाई गई । 



 राष्ट्र सेविका समिति की जिला शारीरिक प्रमुख बहन दीप्ति जी ने कहा कि हमको ऐसी भ्रांतियों से बचना चाहिए जो समाज में ऐसी मानसिकता को बढ़ावा दे रही है हमको अपने धार्मिक एवं पारिवारिक परिस्थितियों के अनुरूप ही जीवन शैली जीनी चाहिए।  हमारे लिए सर्व धर्म समान है पर अपना धर्म महान है । 

कार्यक्रम के समापन में नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती मीना माहेश्वरी जी ने कहा कि ऐसी फिल्में निरंतर बननी चाहिए जो समाज और राष्ट्र के उत्थान में सहायक है ऐसी फिल्में हमारे अपने घर की बहनों के लिए नई सीख देने के लिए अनिवार्य हैं ।

कार्यक्रम व्यवस्था नरेंद्र अग्रवाल जी, अनुभव अग्रवाल D V F , मनीष मित्तल , पुनीत जी ,अनुराग जी , चिराग जी , देवांश जी, शौर्य जी, रोहित, दीपांशु जिला प्रचार प्रमुख सुनील  आदि मौजूद रहे ।

Post Top Ad