Kasganj news- थाना गंजडुण्डवारा पुलिस ने तमंचा,कारतूस सहित आरोपी दबोचा - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

Kasganj news- थाना गंजडुण्डवारा पुलिस ने तमंचा,कारतूस सहित आरोपी दबोचा

*घटनाक्रम-*  दिनांक 03.04.2023 को वादी राकेश कुमार पुत्र निरंजन लाल नि0 तेल मिल कालोनी गांधी रोड द्वारा थाना गंजडुण्डवारा पर आकर लिखित तहरीर दी कि दिनांक 02/03.04.2023 की रात्रि में एटा रोड ग्राम चौडियाई पर स्थित मेरी फर्म राकेश टबैको स्टोर का ताला तोडकर 60 बोरी तम्बाकू चोरी कर ली गई है, वादी की तहरीर के आधार पर थाना गंजडुण्डवारा पर मु0अ0सं0 94/23 धारा 457,380 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई । विवेचना के दौरान अभि0 मामा उर्फ अवधेश पुत्र बालक राम नि0 मौ0 खिन्नी थाना पटियाली कासगंज का नाम प्रकाश में आया था। तथा पुलिस अधीक्षक कासगंज द्वारा अभि0 मामा उर्फ अवधेश के ऊपर 5000/- रु0 का इनाम घोषित किया गया था ।


*कार्यवाही-*  पुलिस अधीक्षक कासगंज  सौरभ दीक्षित ने उपरोक्त घटना को गंभीरता से लेकर घटना के जल्द खुलासे व अभियुक्त गण की जल्द गिरफ्तारी हेतु थाना गंजडुण्डवारा पुलिस को निर्देशित किया । अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज  जितेन्द्र दुबे के पर्यवेक्षण में पुलिस टीम द्वारा किये जा रहे सार्थक प्रयासों के क्रम में क्षेत्राधिकारी पटियाली श्री दीप कुमार पंत के नेतृत्व में दिनांक 23/24.05.2023 की रात्रि में थाना गंजडुण्डवारा पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 94/23 में अपने साथियों की मदद से अपराध कारित करने वाले अभि0 मामा उर्फ अवधेश उपरोक्त को मुखबिर खास की सूचना पर काशीराम कालोनी पटियाली रोड कस्बा व थाना गंजडुण्डवारा समय करीब 02.30 बजे गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है गिरफ्तार अभि0 के कब्जे से 01 अवैध तमंचा मय 02 जिंदा कारतूस 315 बोर व 570 रु0 नगद बरामद किये गए हैं ।


अभि0 की गिरफ्तारी व बयान के आधार पर थाना गंजडुण्डवारा पर पंजीकृत मु0अ0सं0 94/23 में धारा 411 की बढोतरी की गई है व बरामद अवैध असलाह के आधार पर थाना गंज पर मु0अ0सं0 147/23 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया है।

Post Top Ad