Kasganj news- लड़की को बहला फुसलाकर भगाने वाले बांछित आरोपी थाना सहावर पुलिस की गिरफ्त में - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

Kasganj news- लड़की को बहला फुसलाकर भगाने वाले बांछित आरोपी थाना सहावर पुलिस की गिरफ्त में

   धर्मेन्द्र कुमार पुत्र चोब सिंह निवासी ग्राम सरसवा थाना सहावर जनपद कासगंज के द्वारा थाना सहावर पर तहरीर दी कि दिनांक 12.05.2023 को समय करीब 04 बजे सुबह मेरी भतीजी सपना पुत्री स्व0 केहरी सिंह निवासी ग्राम सरसवा थाना सहावर को अजय कुमार पुत्र भरत सिंह नि0 ग्राम सालिमपुर पोस्ट कछेला थाना अमांपुर जनपद कासगंज बहला फुसला कर भगा ले गया है । प्रकरण में वादी की तहरीर के आधार पर थाना सहावर पर दिनांक 13.05.2023 को मु0अ0सं0 131/23 धारा 363/366 भादंवि बनाम अजय कुमार पुत्र भरत सिंह निवासी ग्राम सालिमपुर पोस्ट कछेला थाना अमांपुर जनपद कासगंज पंजीकृत किया गया । दौराने विवेचना दिनांक 23.05.2023 को अभियुक्तगण 1. संजय पुत्र भरत सिंह  2. सौदान सिंह पुत्र हेतराम निवासीगण ग्राम सालिमपुर थाना अमांपुर जिला कासगंज प्रकाश में आये तथा मुकदमा उपरोक्त में धारा 368/120बी भादंवि की बढत्तोरी की गई । 


          पुलिस अधीक्षक कासगंज  सौरभ दीक्षित के कुशल निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज  जितेन्द्र कुमार दुबे के पर्यवेक्षण में जनपद में वांछित अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु चलाये रहे विशेष अभियान में क्षेत्राधिकारी सहावर  राजू निषाद के नेतृत्व में आज दिनांक 24.05.2023 को थाना सहावर पुलिस द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर 02 अभियुक्तगण 1. संजय पुत्र भरत सिंह  2. सौदान सिंह पुत्र हेतराम निवासीगण ग्राम सालिमपुर थाना अमांपुर जिला कासगंज  को समय करीब 12.10 बजे खितौली नहर पुल के पास से गिरफ्तार कर नियामानुसर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

Post Top Ad