23 मई 2023
कासगंजः जिलाधिकारी हर्षिता माथुर की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट स्थित रूद्राक्ष सभागार में जनपद में गंगा किनारे स्थित समस्त आबादी क्षेत्रों को बाढ़ से सुरक्षित रखने तथा पूर्व से ही बाढ़ सम्बंधी सुरक्षात्मक उपाय अपनाने की दृष्टि से एक आवश्यक बैठक आहूत की गयी।
बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि मात्र बाढ़ ही नहीं इसके अतिरिक्त होने वाले जल भराव जिससे जन जीवन प्रभावित होता हो की दृष्टि से भी समस्त संबंधित विभाग 15 जून से पूर्व ही निपटने की आवश्यक तैयारियॉ कर लें। इस अवसर पर मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद में लगभग 6 लाख पशु हैं जिनमें 5 लाख 40 हजार पशुओं का गला घोंटू बीमारी से बचाव हेतु वैक्सीनेशन किया जायेगा। जैसे-जैसे वैक्सीन आती जायेगी टीकाकरण कराया जाता रहेगा। इसके अतिरिक्त बाढ़ की स्थिति में पशुओं की चिकित्सा, चारे व आश्रय की भी व्यवस्था की जायेगी। आपूर्ति विभाग द्वारा बाढ़ के दौरान राहत किट का वितरण किया जाता है जिस हेतु टेण्डर करने के निर्देश जिलाधिकारी ने दिये जिससे आवश्यकता पड़ने पर अनावश्यक विलम्ब न हो। पंचायती राज विभाग को नालियों की साफ-सफाई, खराब हैण्डपम्पों को ठीक कराने, लोक निर्माण विभाग को संवेदनशील मार्गो जिनके क्षतिग्रस्त होने की संभावनायें रहती है उन पर विशेष ध्यान रखने व कार्य कराने, स्वास्थ्य विभाग को आवश्यक दवाइॅयों की उपलब्धता क्लोरिन की गोलियॉ व मेडिकल किट आदि की तैयारी रखने, तटबंधों की सुरक्षा, बाढ़ चौकी, गोताखोर व नावों आदि की व्यवस्था पूर्व से रखने के निर्देश जिलाधिकारी ने दिये।
अपर जिलाधिकारी डा0 वैभव शर्मा ने बताया कि बाढ़ सम्बंधी सूचनाओं के तुरंत आदान प्रदान करने हेतु विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी बाढ़ अवधि 01 जून 2023 से 31 अक्टूबर 2023 तक के लिये सिंचाई खण्ड कासगंज के पीएलजीसी कालोनी स्थित कार्यालय में बाढ़ नियंत्रण कक्ष संचालित कर दिया गया है। जिसका दूरभाष नं0 8868016669 है। बाढ़ नियंत्रण कक्ष के प्रभारी अधिकारी संजय शर्मा सहायक अभियंता प्रथम सिंचाई मोबा0नं0 9412720923 तथा सहायक प्रभारी अधिकारी नरेन्द्र सिंह अवर अभियंता उपखण्ड सिंचाई मोबा0नं0 6396979107 बनाये गये हैं।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सचिन, उप जिलाधिकारीगण सहित अधिशासी अभियंता सिंचाई व अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।