जनपद कासगंज
पुलिस अधीक्षक कासगंज सौरभ दीक्षित के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी नगर अजीत चौहान व प्रभारी निरीक्षक कासगंज हरिभान सिंह राठौर द्वारा मय डॉग स्क्वायड, LIU टीम एवं PAC फोर्स के न्यायालय की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया तथा प्रभारी निरीक्षक न्यायालय सुरक्षा को दिये आवश्यक दिशा निर्देश ।
आज दिनांक 23.05.2023 को क्षेत्राधिकारी नगर प्रभारी निरीक्षक कासगंज द्वारा न्यायालय कासगंज का निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान मुख्य गेटों पर लगे डीएफएमडी, सीसीटीवी कैमरों व अन्य अत्याधुनिक उपकरणों को चेक किया गया व न्यायालय की सुरक्षा में लगे सुरक्षा कर्मियों को बताया गया कि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति को बिना चेकिंग के अन्दर प्रवेश करने की अनुमति ना दी जाये
व अनावश्यक रुप से किसी को प्रवेश न देने, न्यायालय परिसर के अन्दर व्यक्तियों को इकट्ठा होकर जमावड़ा न बनने दिया जाय तथा किसी भी रुप में अनावश्यक वाहनों को मा0 न्यायालय के अन्दर प्रवेश न दिया जाये एवं प्रत्येक व्यक्ति को नियमानुसार चेकिंग के उपरांत ही प्रवेश दिया जाये ।