अभियान के दौरान रैली व गोष्ठी का किया जाएगा आयोजन
आशा घर -घर जाकर लाभार्थियों को परिवार नियोजन साधनों के बारे में देंगी जानकारी
27 जून से सास बहू बेटा सम्मेलन व् 11 जुलाई को आशीर्वाद अभियान का किया जायेगा शुभारम्भ
कासगंज, 23जून 2023।
जिले में 27 जून से 31 जुलाई के मध्य विश्व जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा दो चरणों में मनाया जायेगा | प्रथम चरण 27 जून से 10 जुलाई के मध्य दंपति सम्पर्क पखवाड़ा के तौर पर मनेगा, जबकि दितीय चरण में 11से 31 जुलाई तक सेवा प्रदायी जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा मनाया जाएगा। इसके तहत गोष्ठी व् रैली के अयोजन के साथ साथ सेवाएं भी दी जाएंगी। यह जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अवध किशोर प्रसाद ने दी |
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा मनाया जाएगा। इस बार पखवाड़े की थीम “आजादी के अमृत महोत्सव में हम लें ये संकल्प – परिवार नियोजन को बनाएंगे खुशियों का विकल्प” है | इसका मुख्य उद्देश्य आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर परिवार नियोजन को खुशहाली और समृद्धि के रूप में अपनाने तथा जनमानस को सीमित परिवार के बारे में जागरूक बनाने के साथ साथ परिवार नियोजन कार्यक्रम को गति प्रदान करने के लिए प्रेरित करना है । विश्व जनसंख्या स्थिरता पखवाड़े के अंतर्गत विभिन्न स्तरों पर व्यापक व् सघन प्रचार प्रसार किया जायेगा |
परिवार नियोजन कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ. मनोज शुक्ला ने बताया ब्लॉक व गांव के स्तर पर आशा व् ए एन एम् एव आंगनवाडी कार्यकर्ता द्वारा जनसंख्या स्थिरता पखवाड़े के बारे में प्रचार प्रसार किया जायेगा| आशा द्वारा महिला नसबंदी पीपीआईसीयूडी, आईयूसीडी एवं अंतरा के संभावित लाभार्थियों का प्री रजिस्ट्रेशन किया जायेगा 11 से 31 जुलाई के मध्य निर्धारित सेवा दिवस आयोजित किये जायेंगे| पखवाड़े के दौरान जनपद की प्रत्येक आशा से कम से कम 1 महिला नसबंदी,2 पीपीआइसीयूडी/ आईयूसीडी, 5 त्रैमासिक अन्तरा इंजेक्शन व् आशा संगिनी से 2 महिला नसबंदी ,10 पीपीआईयूसीडी/आईयूसीडी, 10 अंतरा व् ए एन एम् के द्वारा 5 महिला नसबंदी 10 पीपीआइसीयूडी/आईयूसीडी और प्रत्येक सीएचओ को 50 अंतरा इंजेक्शन एवं बीसीपीएम को कम से कम 2 पुरुष नसबंदी कराने को कहा गया है ।
उन्होंने बताया कि 27 जून से 10 जुलाई के मध्य सास बहु बेटा सम्मेलन का आयोजन प्रातः 11 से 2 बजे तक किया जायेगा | इमसें 10 परिवारों से सास बहू बेटा एवं नव दंपति,एचआरपी गर्भवती 3 या 3 से अधिक बच्चे वाले दंपति को आमंत्रित किया जाएगा | सम्मेलन में नव दंपति को शगुन किट दी जाएगी | 11 जुलाई से आशीर्वाद अभियान का शुभारम्भ किया जायेगा , जिसका मुख्य उद्देश्य नव विवाहित दंपति को समुचित सेवाओ का लाभ, जाँच एवं सम्भावित उच्च जोखिम (हाई रिस्क प्रेगनेंसी) वाली महिलाओ को चिन्हित करते हुए गर्भवस्था के दौरान होने वाले खतरे व् सावधानी जाँच, परामर्श आदि देते हुए फॉलोअप किया जायेगा करना है | इसके तहत अधिक से अधिक नवदंपति को शगुन किट भी दी जाएगी |
जिला परिवार नियोजन विशेषज्ञ ने बताया - कि सीएचसी, पीएचसी, हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर परिवार नियोजन के साधन उपलब्ध हैं। आशा कार्यकर्ताओं द्वारा पिछले एक वर्ष के नवविवाहित जोड़े, विगत वर्ष एच आरपी महिला जिसका प्रसव हुआ हो , लक्षित दम्पति जो दो बच्चों के जन्म के बीच में अंतराल रखना चाहते हों, लक्षित दम्पति जिनका परिवार पूरा हो गया हो और इच्छुक लाभार्थी का मोबिलाइजेशन कर प्री रजिस्ट्रेशन किया जाएगा। आशा कार्यकर्ता द्वारा घर-घर जाकर लाभार्थियों से सम्पर्क कर परिवार नियोजन के स्थाई व अस्थाई साधनों के बारे में जानकारी दी जाएगी व साधनों को उपलब्ध भी कराया जायेगा।
पिछले साल मने पखवाड़े की स्थिति
नोडल अधिकारी ने बताया कि पिछले वर्ष चले जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा के दौरान 97228 दंपति ने परिवार नियोजन के आधुनिक साधन अपनाए। इसमें 400 ने पीपीआईसीयूडी, और 242 ने आईसीयूडी अपनाई। पखवाड़े के दौरान 9034 महिलाओं ने त्रैमासिक अंतरा इंजेक्शन का डोज़ लिया, व 4635 छाया, 6189 माला-एन और 3234 ईसीपी पिल्स वितरित की गई। वहीं 81556 कंडोम एवं 37 महिला व् एक पुरूष नसबंदी भी कराई गयी।
आशा की होगी अहम भूमिका
कासगंज की आशा कार्यकर्ता प्रियंका ने बताया जनसंख्या स्थिरता पखवाडा के तहत नव दंपति सास बहू बेटा और एचआरपी को परिवार नियोजन के बारे जागरूक कर उन्हें परिवार नियोजन के साधन अपनाने के लिए प्रेरित करेंगे | पखवाड़े में सास बहू बेटा सम्मेलन का आयोजन भी किया जाएगा और इसके साथ ही 11 जुलाई से आशीर्वाद अभियान भी चलना है, जिसमे नवविवाहित को शगुन किट देंगे । उन्हें परिवार नियोजन के फायदे भी बताए जायेंगे|