5 हजार रु0 के इनामिया को थाना गंजडुण्डवारा पुलिस ने किया गिरफ्तार,
दिनांक 03.04.2023 को पीड़ित राकेश कुमार पुत्र निरंजन निवासी तेलमील कालोनी गाँधी रोड कस्वा व थाना गंजडुण्डवारा जनपद कासंगज द्वारा अज्ञात चोरों द्वारा वादी के फर्म राकेश के गोदाम से 60 वोरी तम्बाकू चोरी कर लेने के सम्वन्ध में थाना गंजडुण्डवारा पर मुकद्दमा पंजीकृत किया गया था । विवेचना के दौरान 9 अभियुक्तगण प्रकाश मे आये थे । जिसमे से 05 अभियुक्तगण को दिनांक 05.04.2023 को मय 50 बोरी तम्बाकू के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है ।
दिनांक 23/24.06.2023 की रात्रि थाना गंजडुण्डवारा पर पंजीकृत मुकद्दमा मे फरार चल रहे 5 हजार रुपये के इनामिया अभियुक्त बबलू उर्फ विपिन पुत्र तेजराम निवासी ग्राम साढरपुर थाना अलीगंज जनपद एटा को काशीराम कालोनी पटियाली रोड गंजडुण्डवारा रोड से करीव 30 कदम की दूरी पर समय करीब 00.20 AM बजे गिरफ्तार किया गया । जिसके कब्जे से अवैद्य एक तमंचा 315 बोर मय 01 कारतूस जिन्दा 315 बोर व 02 बोरी तम्बाकू बरामद हुआ । अभियुक्त बबलू उर्फ विपिन उपरोक्त के विरूद्ध मुकद्दमा पंजीकृत कर न्यायालय में पेश कर जेल भेजा जा रहा है ।
...........
दुष्कर्म के अपराध में वांछित चल रहे एक अपराधी को थाना कासगंज पुलिस ने किया गिरफ्तार ।
जनपद में वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 24.06.2023 को थाना कासगंज पुलिस द्वारा दुष्कर्म के अभियोग में वांछित चल रहे एक अभियुक्त अशोक मल्ल पुत्र गजराज सिंह निवासी ग्राम निजामपुर थाना व जनपद कासगंज को मुखबिर खास की सूचना पर दुर्गा कालोनी से गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की । गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना कासगंज पर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है ।