हत्यारे , लड़की के अपहर्ता , डाइजापाम तस्कर , शराब माफिया , जनपद के कई थानों में कई बारन्टी दबोचे। - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

हत्यारे , लड़की के अपहर्ता , डाइजापाम तस्कर , शराब माफिया , जनपद के कई थानों में कई बारन्टी दबोचे।

 हत्या के अपराध में वांछित 02 आरोपियों को थाना कासगंज पुलिस ने किया गिरफ्तार ।


           दिनांक 24.06.2023 को थाना कासगंज पुलिस द्वारा हत्या के अभियोग में वांछित चल रहे दो अभियुक्त गण 1. सुदामा देवी पत्नी स्व कृपाल सिंह 2. विमल कुमार पुत्र स्व कृपाल सिंह निवासी गण खुर्रामपुर थाना व जनपद कासगंज  को मुखबिर खास की सूचना पर नदरई तिराहे से गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की । गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना कासगंज पर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है  ।

.....................


थाना सहावर पुलिस द्वारा अपहृता व अभियुक्त को पनाह देने वाले अभियुक्त को किया गिरफ्तार ।


 पीड़ित मुकदमा की नाबालिग नातिनी को बहला फुसला कर ले जाने के सम्बन्ध मे थाना सहावर पर दिनांक 01.06.2023 को मु0 बनाम मोनू पुत्र छत्तरपाल निवासी ग्राम आलमपुर थाना सहावर जनपद कासगंज के विरूद्ध पंजीकृत कराया गया था दौराने विवेचना अभियुक्त के पिता छत्तरपाल पुत्र इतवारीलाल निवासी ग्राम आलमपुर के द्वारा अपहृता/पीडिता व अभियुक्त मोनू को आश्रय देने पर अभियुक्त के पिता छत्तर पाल के विरूद्ध धारा 368/120बी  की बढोत्तरी की गई। 

 दिनांक 25.06.2023 को थाना सहावर  पुलिस द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर अभियुक्त को पनाह देने वाले 01 अभियुक्त छत्तरपाल पुत्र इतवारीलाल निवासी ग्राम आलमपुर थाना सहावर जनपद कासगंज को समय करीब  12.50 बजे अमापुर रोड पैट्रोल पम्प के सामने कस्बा सहावर से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गयी है । जिसके विरूद्ध नियामानुसर विधिक कार्यवाही की जा रही है । 

...................


थाना पटियाली 04, थाना कासगंज 03, थाना सिढपुरा 01 व थाना सोरों पुलिस द्वारा 01 सहित कुल 09 वारंटी को गिरफ्तार कर  न्यायालय के समक्ष किया गया पेश ।


           दिनांक 24/25.06.2023 की रात्रि में थाना पटियाली 04, थाना कासगंज 03, थाना सिढपुरा 01 व थाना सोरों पुलिस द्वारा 01 सहित कुल 09 वारंटी को जनपद के विभिन्न स्थानों से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। गिरफ्तार अभियुक्त गण  के विरुद्ध संबंधित थानों पर नियमानुसार कार्यवाही कर  न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।

.............


थाना अमापुर पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार


            दिनांक 24.06.2023 की रात्रि में 01 आरोपी नरेश चंद्र पुत्र रामस्वरूप निवासी ग्राम अल्लीपुर थाना अमापुर जनपद कासगंज को एटा रोड पर बने प्रतीक्षालय के पास से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है । गिरफ्तार अभि0 के कब्जे से 01 अवैध  तमंचा 315 बोर मय 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया । जिसके आधार पर थाना अमापुर पर मु0 पंजीकृत कर अभियुक्त को  न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।


.................


अवैध मादक पदार्थों सहित थाना अमापुर पुलिस ने एक शातिर तस्कर दबोचा


               दिनांक 24.06.2023  की शाम को थाना अमापुर पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर अवैध मादक पदार्थ (डायजापाम) की तस्करी करते हुए 01 शातिर अभियुक्त तेजेंद्र पुत्र स्व पप्पू सिंह निवासी ग्राम कौंधा थाना अमापुर जनपद कासगंज को ग्राम आनंदपुर देवेंद्र के ट्यूबवेल के पास से समय करीब 18.40 बजे गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है । जिसके कब्जे से 450 ग्राम नशीला पाउडर (डायजापाम) बरामद हुआ है । 

          अभियुक्त की गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना अमापुर पर मु0  पंजीकृत कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है ।


....................


थाना गंजडुण्डवारा पुलिस ने एक वांछित अपराधी को किया गिरफ्तार, 


         दिनांक 25.06.2023 को थाना गंजडुंडवारा पर पंजीकृत मुकद्दमा में वांछित अभियुक्त बृहमानंद पुत्र रवेन्द्र निवासी ग्राम रुस्तमपुर थाना पटियाली जनपद कासगंज को ढपाली तिराहा पर बने टिन सैड के पास सहाबर गंजडुण्डवारा रोड पर समय करीब प्रातः 04.10 बजे चैकिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया। अभि0 कब्जे से एक अवैध तमंचा 315 बोर मय 01 कारतूस जिन्दा 315 बोर व एक मोटर साइकिल हीरो पैशन प्रो बरामद की गई है जिसके संबंध में जानकारी की गई तो ज्ञात हुआ कि उक्त मोसा0 के संबंध में थाना गंजडुण्डवारा पर मु0 पंजीकृत है अभियुक्त बृहमानंद उपरोक्त के विरुद्ध थाना गंजडुण्डवारा पर मु0 पंजीकृत कर न्यायालय में पेश करने हेतु भेजा जा रहा है ।


.................


 थाना अमापुर पुलिस ने एक शराब माफिया को किया गिरफ्तार


             दिनांक 25.06.2023 को मुखबिर की सूचना पर थाना अमापुर पुलिस द्वारा 01 अभियुक्त आदेश कुमार पुत्र स्व दिनेश कुमार निवासी ग्राम लच्छिमपुर थाना अमापुर कासगंज को ग्राम लच्छिमपुर शिव मंदिर के पास से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की । गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 10 लीटर अवैध कच्ची शराब व शराब बनाने की भट्टी बरामद की है । अभियुक्त की गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना अमापुर पर मु0 पंजीकृत कर अभियुक्त के विरुद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

..................


 एक शातिर अपराधी को थाना सोरों पुलिस ने दबोचा


           दिनांक 25.06.2023 को थाना सोरों पुलिस द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर 01 अभि0 श्यामवीर पुत्र दफेदार निवासी ग्राम भिडौनी थाना सोरों जनपद कासगंज को एक गौवंश को गलत इरादे के साथ ले जाते हुए भिड़ौनी चौराहे से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है तथा एक अभि0 छोटेलाल मौका पाकर भागने में सफल रहा। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 01 तमंचा मय 01 जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद हुई है । उपरोक्त के संबंध में थाना सोरों पर मुकद्दमा पंजीकृत कर अग्रिम आवश्यक कार्यवाही प्रचलित है।

Post Top Ad