कौन कौन हुआ गिरफ्तार कौन कौन हुआ फरार , देखें थाना मारहरा एटा की खबर - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

कौन कौन हुआ गिरफ्तार कौन कौन हुआ फरार , देखें थाना मारहरा एटा की खबर

 पुलिस अधीक्षक एटा के निर्देशन में चलाए जा रहे आरोपियों के विरुद्ध अभियान में थाना मारहरा पुलिस ने तीन अपराधियों को धर दबोचा अन्य साथी फरार होने में सफल रहे।

गिरफ्तार अभियुक्तः-1. विजय पुत्र मोतीराम निवासी खोजपुर थाना मिरहची एटा  हाल पता नगला मानसिंह विजय लॉज शमसान घाट के पास थाना गाधीपार्क अलीगढ, 2. चन्दन पुत्र सूरजपाल निवासी ग्राम बादरी थाना अकराबाद जनपद अलीगढ हाल पता नगला मानसिंह विजय लॉज शमसान घाट के पास थाना गाधीपार्क अलीगढ, 3. हर्देश पुत्र कोमल सिंह निवासी चिलासनी थाना कोतवाली देहात एटा, 4. कालीचरण उर्फ करन उर्फ फूल सिंह पुत्र चन्दन सिंह निवासी चिलासनी थाना कोतवाली देहात एटा, 5. सतेन्द्र पुत्र पातीराम  निवासी चिलासनी थाना कोतवाली देहात एटा, 6. बबलू पुत्र जीवाराम निवासी चिलासनी थाना कोतवाली देहात एटा।


फरार अभियुक्तः-1. धारा पुत्र गरीब दास निवासी बाबा कालोनी टॉवर के पास थाना गाधी पार्क अलीगढ, 2. रेशमपाल पुत्र सूरजपाल निवासी ग्राम बादरी थाना अकराबाद जनपद अलीगढ हाल पता नगला मानसिंह विजय लॉज शमसान घाट के पास थाना गाधीपार्क अलीगढ, 3.सुनिल पुत्र प्यारेलाल निवासी ग्राम कुआ थाना इगलास अलीगढ

Post Top Ad