भाजपाइयों का सराहनीय कार्य-डोर टू डोर पत्रक देकर सरकार की योजनाएं बता रहे भाजपाई। - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

भाजपाइयों का सराहनीय कार्य-डोर टू डोर पत्रक देकर सरकार की योजनाएं बता रहे भाजपाई।

 कासगंज। 

भाजपा सरकार ने पूरी दमखम से सरकार चलाई है  जिससे देश के युवा नौजवान , बुजुर्ग,महिलाएं सभी को हर क्षेत्र मेंअच्छी  सुविधाएं मिली हैं और सभी लोग काफी खुश हैं।वहीं केंद्र में भाजपा सरकार के नौ साल पूरे होने पर भाजपा द्वारा एक माह के लिए चलाए जा रहे महा संपर्क अभियान के तहत विभिन्न कार्यक्रम हो रहे हैं।


इसी के तहत शनिवार को भाजपा के एमएलसी रजनीकांत माहेश्वरी, पूर्व विधायक ममतेश शाक्य ने घर घर जाकर जनसंपर्क करके उन्हें सरकार की योजनाओं से संबंधित पत्रक वितरित किए। गंजडुंडवारा में एमएलसी रजनीकांत माहेश्वरी मौजूद रहे। उन्होंने भाजपा नेताओं के साथ डोर टू डोर पहुंचकर लोगों से संपर्क किया और योजनाओं की जानकारी दी।

पटियाली के पूर्व विधायक ममतेश शाक्य ने विभिन्न बूथों पर जाकर लोगों से बातचीत की। वरिष्ठ भाजपा नेता नवल कुलश्रेष्ठ ने कासगंज शहर के वार्ड नंबर 15 दुर्गा कॉलोनी में पत्रक वितरित किए। जन संपर्क के दौरान सतेंद्र कश्यप बॉबी, हीरालाल कश्यप, कृष्णकांत वशिष्ठ, भारत गुप्ता, पुष्कर पुंढीर, जिला मीडिया प्रभारी केके सक्सेना मौजूद रहे।

Post Top Ad