पुलिस मुटभेडी , दहेज हत्यारोपी ,लुटेरे , वारंटी , जुआरी कासगंज पुलिस के चढ़े हत्थे। पढ़ें पूरी खबर। - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

पुलिस मुटभेडी , दहेज हत्यारोपी ,लुटेरे , वारंटी , जुआरी कासगंज पुलिस के चढ़े हत्थे। पढ़ें पूरी खबर।

 थाना सुन्नगढ़ी पुलिस ने 01 वारंटी को गिरफ्तार कर  न्यायालय के समक्ष किया गया पेश ।


          दिनांक 23.06.2023 को थाना सुनगढ़ी पुलिस द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर 01 वारंटी अभियुक्त 1. मुनेश कुमार पुत्र सुगड़पाल नि0 ग्राम नंगला रते थाना सुन्नगढ़ी जनपद कासगंज को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है । गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है । 

..............


 दहेज हत्या में वांछित चल रहे 01अभियुक्त को थाना अमांपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार ।



          दिनांक 23.06.2023 को थाना अमांपुर पुलिस द्वारा दहेज हत्या के अभियोग में वांछित चल रहे एक अभियुक्त 01. विवेक कुमार पुत्र हरपाल नि0 ग्राम टिकुरिया थाना अमांपुर जनपद कासगंज  को मुखबिर खास की सूचना पर कासगंज तिराहे से एटा की तरफ पेट्रोल पम्प के पास से गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की । गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना अमांपुर पर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है  ।

..................


थाना कासगंज पुलिस ने 03 जुआरिओ को किया गिरफ्तार, 



 दिनांक 23.06.2023 को थाना कासगंज पुलिस टीम द्वारा किसरौली मुनीम के घर के पास खाली प्लॉट से ताश के पत्तो से हार जीत की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे 03 अभियुक्तगण को  गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई तथा मौके से 03 डायरी सट्टा 03 कलम  व 2695 रुपए नकद बरामद किए गए । जिसके सम्बन्ध मे थाना कासगंज पर मुकद्दमा पंजीकृत किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त गण के विरुद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

..............


पुलिस मुठभेड़ व लूट के मामले में फरार चल रहे वांछित आरोपी चढ़ा थाना कासगंज पुलिस के हत्थे


          दिनांक 22.06.2023 को हुई पुलिस मुठभेड़ एवं लूट के अभियोग में फरार चल रहे वांछित आरोपी  थाना कासगंज पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना  पर 02 अभियुक्तगण 01. उर्जेश उर्फ उर्वेश उर्फ झब्बू पुत्र चरन सिंह नि0 मुस्तफाबाद थाना एका जिला फिरोजाबाद उम्र 40 वर्ष 02. सुनील पुत्र सुखराम नि0 ग्राम खेड़ा थाना अवागढ जिला एटा उम्र करीब 23 वर्ष को नदरई पुल से आगे हजारा नहर की दाहिनी पटरी के किनारे बड़ी बड़ी झाड़ियों से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गयी । गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे से 02 अवैध तमंचा 315 बोर व 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद  किया गया । अभियुक्तगण के विरुद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही प्रचलित है । 

...............


Post Top Ad