भाजपा कार्यालय पर प्रदेश उपाध्यक्ष ने जिले में महासंपर्क अभियान में जुटे पदाधिकारियों के साथ की बैठक - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

भाजपा कार्यालय पर प्रदेश उपाध्यक्ष ने जिले में महासंपर्क अभियान में जुटे पदाधिकारियों के साथ की बैठक

कासगंज। शहर के सोरों गेट स्थित भाजपा के जिला कार्यालय पर सोमवार को प्रदेश उपाध्यक्ष एवं क्षेत्रीय प्रभारी संतोष सिंह ने जिले में महासंपर्क अभियान में जुटे पदाधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने अब तक संपंन हुए कार्यक्रमों की समीक्षा की। साथ ही आगामी दिनों में संपंन होने वाले कार्यक्रमों को सफल बनाने के निर्देश दिए। 


जिला कार्यालय पर हुई बैठक में मुख्य अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष क्षेत्रीय प्रभारी संतोष सिंह का जिला प्रभारी हर्षवर्धन आर्य, जिलाध्यक्ष केपी सिंह सोलंकी ने अभिनंदन किया। बैठक में मुख्य अतिथि श्री सिंह ने महासंपर्क अभियान में हो चुके कार्यक्रमों की समीक्षा की और आगामी कार्यक्रमों के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि घर घर संपर्क अभियान में लगे पदाधिकारियों को डोर टू डोर पहुंचना है।


प्रत्येक घर पहुंचकर सरकारी योजनाओं के पत्रक लोगों को उपलब्ध कराएं। अधिक से अधिक लोगों को भाजपा से जोड़ें। लोगों के मोबाइल नंबर से टोल फ्री नंबर पर मिस कॉल करानी है। मेरा बूथ सबसे मजबूत कार्यक्रम को लेकर प्रधानमंत्री का वर्चुअल सम्बोधित करेंगे। जनपद की तीनों विधानसभाओं के 14 मंडलों के प्रत्येक बूथ पर कार्यक्रम के तहत लोगों को संबोधन सुनाया जाए।

बैठक की अध्यक्षता कर रहे जिलाध्यक्ष केपी सिंह सोलंकी, विशिष्ट अतिथि जिला प्रभारी हर्ष वर्धन आर्य ने भी संबोधित किया। इस दौरान जिला महामंत्री नीरज शर्मा, संजय सोलंकी, कौशल साहू, शिवकुमार भारद्वाज, रामनिवास राजपूत, कृष्णकांत वशिष्ठ, कुलदीप प्रतिहार, हिना सिंह, प्रशांत राजपूत, जिला मीडिया प्रभारी केके सक्सेना मौजूद रहे।

Post Top Ad