लूट/डकैती करने वाले 04 शातिरों को थाना ढोलना व SOG टीम ने दबोचा।
जनपद कासगंज
घटनाक्रम- दिनांक 28.05.2023 को पीड़ित इन्द्रजीत पुत्र मोहनलाल निवासी शेरपुर थाना गंगीरी जनपद अलीगढ ने थाना ढोलना पर आकर लिखित तहरीर दी कि दिनांक 26.05.2023 को ब्रजेश पुत्र प्रेमपाल नि0 मलसई ने मुझे मोo दिलवाने के लिए बुलवाया था मैं और मेरा बेटा बॉबी शिवकुमार 02 लाख व आधार कार्ड आदि जरुरी कागजात एक बैग में लेके आए थे उसी बैग में से मैंने 14000 रु0 बाइक के लिए दे दिये तथा शेष पैसा व कागजात उसी बैग में रखे थे । इसके पश्चात हमको आर सी के लिए समय करीब 06.00 बजे भगवंत पुर पुल पर बैठा रखा इसके पश्चात आर सी0 दी । फिर गढी के पास पहुंचकर नागेन्द्र ने झगडा कर हम दोनों पिता पुत्र के साथ मारपीट की व जान से मारने की धमकी दी इसी बीच मेरा बैग गायब हो गया । इसी मामले के संबंध में थाना ढोलना पर मुमुकद्दमा पंजीकृत कर विवेचना प्रारंभ की गई । विवेचना के दौरान किये गए साक्ष्य संकलन के आधार पर 06 और आरोपी अनमोल, प्रवेन्द्र, अंकित, संदीप, विशाल व सूरज उर्फ बौना के नाम प्रकाश में आए ।
कार्यवाही- दिनांक 25.06.2023 को थाना ढोलना पुलिस व एसओजी टीम की संयुक्त कार्यवाही से तलाश वांछित अपराधी गश्त के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर वांछित 01 शातिर नगेन्द्र उर्फ नागेश पुत्र नौजारी को भगवंत पुर पुल से समय करीब 14.15 बजे गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है तथा आरोपी नगेन्द्र के कब्जे से लूटे 20,000/- रु0, 01 तमंचा मय 02 जिंदा कारतूस व 01 मोबाo सादा, हीरो एक्सट्रीम(UP81 DC 1340) बरामद की है। तथा 03 अन्य आरोपी विशाल पुत्र चन्द्रप्रकाश , सूरज उर्फ बौना पुत्र मुकेश , प्रवेन्द्र पुत्र राजपाल सिंह को हजारा नहर बिलराम पुल से कोटरा जाने वाली नहर पटरी से समय करीब 16.05 बजे गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है तथा आरोपी अनमोल मौका देखकर भागने में सफल रहा । गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से लूटे हुए 86,000/- रु0 नगद, 01 तमंचा मय 02 जिंदा कारतूस 315 बोर, घटना में प्रयुक्त 01 मो0सा0, काली पल्सर(बिना नंबर) व लूटा हुआ थैला मय पीडित(इन्द्रजीत) के आधार कार्ड बरामद किये गए हैं ।
पूछताछ का विवरण- आरोपियों से कडाई से पूछताछ करने पर बताया कि आरोपी ब्रजेश, नगेन्द्र, संदीप, अंकित को यह जानकारी थी कि इन्द्रजीत मास्टर अपने साथ 4.50 लाख रु0 लेकर पुराने ट्रैक्टर खरीदने के लिए घूम रहा है । हम लौगों ने योजना बनाई कि हम उसे बुलाकर लूट लें। तभी ब्रजेश ने उसे पुरानी सस्ती मोटर साइकिल दिलवाने के लिए फोन करके बुला लिया और 14000/-रु0 में पुरानी मोoसा0 का सौदा तय कर दिया फिर हमने आरसी0 देने के बहाने भगवंत पुर पुल पर बिठाए रखा जैसे हल्का अंधेरा होने लगा हमने योजना बद्ध तरीके से आरसी0 देकर चले गए । योजना के अनुसार हम लोगों ने अंकित के 04 दोस्त सह आरोपियों 1. प्रवेन्द्र, 2. सूरज उर्फ बौना, 3. अनमोल, 4. विशाल को पहले से ही योजना बता रखी थी हमारे जाने का बाद ग्राम इनायती मोड के पास जंगल में मौका देखकर हम चार लौगों ने बंदूक की नौंक पर पैसे वाला बैग लूटकर भाग गए थे । और लूटे हुए पैसे हम लोगों ने आपस में बांट लिए थे ।
आरोपियों की गिरफ्तारी व उनसे हुई बरामदगी के आधार पर थाना ढोलना पर कुछ धराओं की बढोतरी कर अग्रिम आवश्यक कार्यवाही प्रचलित है ।
....................
दुष्कर्म में वांछित चल रहा एक अपराधी थाना सोरों पुलिस के शिकंजे में
दिनांक 26.06.2023 को थाना सोरों पुलिस द्वारा दुष्कर्म के अपराध में वांछित चल रहे एक आरोपी सलीम उर्फ समीर पुत्र मौo रफी निवासी मौहल्ला योगमार्ग थाना सोरों जनपद कासगंज को मुखबिर खास की सूचना पर अपराधी के घर से गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की । गिरफ्तार अपराधी के खिलाफ थाना सोरों पर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है ।