धनीपुर मंडी समिति अलीगढ़ के समस्त स्टाफ ने किया बृक्षारोपण - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

धनीपुर मंडी समिति अलीगढ़ के समस्त स्टाफ ने किया बृक्षारोपण

 जनपद अलीगढ़


मुख्य मंत्री के आदेशानुसार धनीपुर मंडी के समस्त स्टाफ व व्यापारीगढ़ ने चलाया बृक्षारोपण अभियान,आपको बता दें कि पर्यावरण का हमारे जीवन में विशेष महत्व होता है और पर्यावरण को बरकरार बनाये रखने के लिए बृक्षारोपण का होना बहुत जरूरी है। इसी को मद्देनजर रखते हुए जनपद अलीगढ़ के धनीपुर मंडी समिति अलीगढ़  परिसर में मंडी समिति के समस्त स्टाफ व व्यापारीगढ़ द्वारा किया गया वृक्षारोपण और पूरी टीम के सदस्यों को यह सपथ दिलाई गई की ज्यादा से ज्यादा हम बृक्षारोपण करेंगे ताकि हमारे देश का जनजीवन अस्त व्यस्त ना हो और पर्यावरण बरकरार बना रहे।


सचिव वीरेंद्र सिंह चंदेल के पर्यवेक्षण में मंडी समिति के समस्त स्टाफ व व्यापारीगढ़ ने यह बृक्षारोपण किया। इस बृक्षारोपण के अवसर पर विमल विधायक,विक्की शर्मा,गौरव ठाकुर,हरीसिंह लोधी,विनोद शर्मा,मुकेश शर्मा,पंकज दादा,जन्नत भाई  व समस्त स्टाफ,व्यापारीगढ़ के साथ वृक्षारोपण किया गया तथा मंडी समिति में पर्यावरण को बचाने के लिये समस्त स्टाफ व व्यापारीगढ़ को बृक्षारोपण की सपथ दिलाई गई।

         पर्यावरण को स्वच्छ और प्रदूषण मुक्त बनाये रखने के लिये समस्त स्टाफ व व्यापारीगढ़ ने  इस अवसर पर कहा कि मानव जीवन की रक्षा के लिये पर्यावरण का स्वच्छ और प्रदूषण रहित होना अत्यंत आवश्यक है। बीमारियों से बचाव और मानव स्वास्थ्य को बेहतर बनाना है। पर्यावरण की स्वच्छता के लिये निरंतर वृक्षारोपण होना बहुत जरूरी है। अधिक से अधिक पौधे लगाये जायें, साफ सफाई रखने, प्लास्टिक, कचरे के उचित निस्तारण और पर्यावरण को प्रदूषण मुक्त बनाये रखने पर पूरा ध्यान दिया जाये -समस्त धनीपुर मंडी स्टाफ व समस्त व्यापारीगढ़ अलीगढ़।

Post Top Ad