जनपद कासगंज के कई कोने से बटोरे गए अपराधी, देखें पूरा व्यौरा। - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

जनपद कासगंज के कई कोने से बटोरे गए अपराधी, देखें पूरा व्यौरा।

 

 थाना सहावर पुलिस द्वारा जुआ खेलते हुए 04 जुआरियों को किया गया गिरफ्तार,




             थाना सहावर पुलिस द्वारा मुखविर खास की सूचना पर 04 आरोपियों को ग्राम भनुपुरा सब्जी मण्डी थाना सहावर के पास से समय करीब 00.35 बजे गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गयी । अभियुक्तगण के कब्जे से कुल 2170/- रूपये नकद व 52 पत्ता ताश एवं 02 अधजली मोमबत्ती बरामद की गयी । जिसके सम्बंध में अभि0गण के विरुद्ध थाना सहावर पर मु0 पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

.............


थाना ढोलना पुलिस द्वारा जुआ खेलते हुए 05 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार

             थाना ढोलना पुलिस द्वारा मुखविर खास की सूचना पर 05 अभियुक्तगण को अभि0 छविराम पुत्र रनवीर निवासी गढी पचगाई थाना ढोलना जनपद कासगंज के घर से जुआ खेलते हुए गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की, अभियुक्तगण के कब्जे से कुल 5650 /- रूपये नकद व 52 पत्ता ताश बरामद किये गये, जिसके सम्बंध में अभि0गण के विरुद्ध थाना स्थानीय पर मु0 पंजीकृत कर, आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

.............


थाना सहावर पुलिस द्वारा दुष्कर्म के अभियोग में वांछित चल रहे 01 अभियुक्त को  किया गिरफ्तार 


 थाना सहावर पुलिस द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर मु0अ0सं0 259/2023 धारा 376/323/506 भादवि में वांछित चल रहे अभियुक्त भूरे पुत्र डोरीलाल निवासी ग्राम धनसिंहपुर थाना सहावर जनपद कासगंज को उसके घर के बाहर से समय करीब 13.30 बजे गिरफ्तार कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

.....................


 थाना सहावर पुलिस द्वारा दुष्कर्म के अभियोग में वांछित चल रहे 01 अभियुक्त को  किया गिरफ्तार ।*


थाना सहावर पुलिस द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर मु0अ0सं0 258/2023 धारा 376/452/506 भादवि  में वांछित चल रहे अभियुक्त दीपू उर्फ दीपक पुत्र मानसिंह निवासी ग्राम धनसिंहपुर थाना सहावर जनपद कासगंज को उसके घर के बाहर गली ग्राम धनसिंहपुर से समय करीब 10.50 बजे गिरफ्तार कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

...............


थाना सिढपुरा पुलिस द्वारा 01 वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर,माननीय न्यायलय के समक्ष किया गया पेश ।


           थाना सिढपुरा पुलिस द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर मु0अ0सं0 188/2023 धारा 363/376 भादवि व 3/4 पोक्सो एक्ट थाना सिढपुरा जनपद कासगंज से सम्बन्धित, 01 वांछित अभियुक्त को ग्राम अर्जुनपुर प्रतीक्षालय के पास से समय करीब 11.20 बजे, गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की, गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है । 

............


 थाना सोरों पुलिस द्वारा 01 वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर, न्यायलय के समक्ष किया गया पेश ।


           थाना सोरों पुलिस द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर मु0अ0सं0 448/2023 धारा 363/366/376 भादवि व 3/4 पोक्सो एक्ट थाना सोरों जनपद कासगंज से सम्बन्धित, 01 वांछित अभियुक्त को ग्राम फरीदनगर को जाने वाले रस्ते के पास से समय करीब 11.45 बजे गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की, गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है । 


Post Top Ad