दो हफ्ता से लगातार खाँसी, बुखार आदि लक्षण आने पर तुरंत जाँच कराएं : अनुज मिश्रा
कासगंज 18 अगस्त 2023।
जिले में प्रधानमंत्री टीबी मुक्त ग्राम पंचायत अभियान के तहत डीटीओ सुरेंद्र सिंह के नेतृत्व में ढोलना ग्राम पंचायत किनावा में क्षय रोग सम्बंधित कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यशाला को संबोधित करते हुए एसटीएस अनुज मिश्रा ने कहा कि क्षय रोग से सम्बंधित प्रधानमंत्री के संदेश की जानकारी दी। उन्होंने सभी नागरिकों के सामाजिक दायित्व मरीज एवं जन सामान्य के संदर्भ में अवगत कराया।
अनुज मिश्रा ने कहा कि वजनकम होना, दो हफ्ते से ज्यादा खांसी ,बुखार आना पंद्रह दिन से ज्यादा,बलगम में खून आना आदि लक्षण आने पर तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर जाँच कराएं। जाँच में टीबी की पुष्टि होने पर तुरंत उपचार शुरू कर दिया जाता है, साथ ही निक्षय पोषण के तहत 500 रूपये दिए जाते है। उन्होंने कहा टीबी की जाँच व डॉट्स सेंटर की सुविधा सभी सीएचसी, पीएचसी व जिला अस्पताल में मौजूद है।
इस दौरान आंगनबाड़ी, आशा,एएनएम, सीएचओ,एवं सुपरवाइजर अनुज मिश्रा, कॉउंसलर देवेंद्र प्रताप ,मनोज कुमार,रूपलता आदि उपस्थित रहे ।