जनपद कासगंज
रोटरी क्लब कासगंज की महिलाओं ने मिलकर तीज के अवसर पर होटल फोर लीफ में तीज कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में सभी ने मिलकर सांस्कृतिक कार्यक्रम, और नृत्य प्रतियोगिताएँ आयोजित की जिनसे सभी महिलाओं को अपनी प्रतिभा प्रदर्शन का पूर्ण अवसर मिला। इस कार्यक्रम के माध्यम से अपनी समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर को संरक्षित और बढ़ावा देने का मंच बनाने के लिए सभी ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।
कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए पारुल बंसल व रिंकी गुप्ता ने कहा कि हरियाली तीज, एक महत्वपूर्ण पर्व जिसे प्रमुख रूप से महिलाएं अपने सुहाग की सलामती के लिए मनाती हैं, उपवास, प्रार्थना, और भक्ति का समय होता है। यह त्योहार देवी पार्वती और भगवान शिव के यौगिक संबंध का प्रतीक है और इसे विभिन्न धार्मिक और परंपरागत रीति-रिवाज़ों के साथ मनाया जाता है। महिलाएं विशेष पूजाएँ करने के लिए एकत्रित हो गईं, और घरों को तेल के दीपों और सजावटी बत्तियों से रौंगते गए।
नीता बंसल और लवी बिरला ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए पारंपरिक संगीत और नृत्य प्रस्तुतियों ने उत्सवी वातावरण को बढ़ावा दिया, सभी महिलाएं अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए उत्सव की ख़ुशी मना रही थी। मोनिका अग्रवाल ने पारंपरिक झूला एवम शानदार भोजन का आयोजन किया जिसका सभी ने पूरा आनंद लिया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से रिंकी गुप्ता, मोनिका अग्रवाल, पारुल बंसल, नीता अग्रवाल, लवी बिड़ला, ऋतु अग्रवाल, शिखा अग्रवाल, संगीता अग्रवाल, मीनू अग्रवाल, विधु चौधरी, श्वेता अग्रवाल, निधि गुप्ता, मयूरी अग्रवाल, अंजली अग्रवाल, दीपाली गुप्ता, ऊषा अग्रवाल, नीलू अग्रवाल, मधुलिका अग्रवाल, चित्रा अग्रवाल, कमल जैन, रीता सिंह, पूनम माहेश्वरी, संगीता गोयल, सीमा अग्रवाल आदि महिलाए उपस्थित रहीं।
*कासगंज से RK वर्मा की रिपोर्ट*