अटल बिहारी वाजपेई की पुण्यतिथि पर किया नमन - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

अटल बिहारी वाजपेई की पुण्यतिथि पर किया नमन

 कासगंज । भारतीय जनता पार्टी  के जिला उपाध्यक्ष कौशल साहू के नेतृत्व में भाजपा जिला कार्यलय पर  भारतीय जनता पार्टी के संस्थापक सदस्य भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई जी की पुण्यतिथि पर माल्यार्पण करके याद किया गया। जिसमें  अतिथि के रुप में बरिष्ठ भाजपा नेता नवल कुलश्रेष्ठ, औऱ पूर्व जिलाध्यक्ष रमेश साहू रहे।


सभी अतिथियों ने अटल विहारी वाजपई के चित्र पर  माल्यार्पण करके अटल जी को याद किया। इस दौरान कौशल साहू ने बताया कि किन कठिनाइयों में अटल बिहारी वाजपेई जी ने भारतीय जनता पार्टी को एक नई उमंग से ओतप्रोत कर पार्टी को मजबूत किया और उन्हीं की विचारधारा और उन्हीं की मेहनत से आज पार्टी इतनी मजबूत स्थिति में है कि सभासद से लेकर राष्ट्रपति तक सभी  भारतीय जनता पार्टी के प्रतिनिधि के रूप में है ।

नवल कुलश्रेष्ठ ने बताया की जब नैतिकता की बात आती है तो अटल जी के प्रधानमंत्री के रूप में जब इस्तीफा दिया तो उन्होंने संसद में बोला की हम नैतिकता की राजनीति करते है हम खरीद फरोक्त में विश्वास नहीं रखते जनता के मत पर विश्वास रखते है एक वोट की कमी से अगर हमारी सरकार गिरती है तो गिर जाए हम खरीद फरोक्त नही करते ऐसी महान व्यक्तित्व के धनी अटल जी के चरणो में हम सब नमन करते है इस दौरान अमित माहेश्वरी, सुनील साहू, मनीष अग्रवाल, दीपक चोला, पवन यादव, जिला मीडिया प्रभारी केके सक्सेना मौजूद रहे।

Post Top Ad