कासगंज की रश्मि ने हासिल किया प्रदेश में तीसरा स्थान, बोलीं- पिता की प्रेरणा से मिला मुकाम - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

कासगंज की रश्मि ने हासिल किया प्रदेश में तीसरा स्थान, बोलीं- पिता की प्रेरणा से मिला मुकाम

 

जनपद कासगंज की रश्मि ने  पीसीएस-जे में प्रदेश में तीसरा स्थान हासिल किया है। उनकी सफलता पर लोग उन्हें बधाई दे रहे हैं। रश्मि ने कहा कि पिता की प्रेरणा से यह मुकाम मिला है।

 


उत्तर प्रदेश के कासगंज में नई हवेली क्षेत्र की निवासी रश्मि सिंह ने पीसीएस-जे में प्रदेश की मेरिट में तीसरा स्थान पाया है। जिले का नाम रोशन करने वाली रश्मि सिंह को पहले ही प्रयास में यह सफलता मिली है। रश्मि सिंह की सफलता से उनके परिवार में खुशियों का आलम है। रश्मि के पिता नरेंद्र कुमार शहर में इलेक्ट्रॉनिक्स का कारोबार करते हैं। जबकि मां नेमवती गृहणी हैं।

 परिणाम की सफलता रश्मि को उस समय मिली जब वह अपने घर पर थीं। रश्मि ने बताया कि उन्हें पहले से ही कुछ अच्छा होने का आभास था। क्योंकि पीसीएस जे की परीक्षा के पेपर काफी अच्छे हुए थे। इस बात को लेकर सफलता की उम्मीद थी, लेकिन यह उम्मीद नहीं थी कि प्रदेश में तीसरी रैंक आएगी। उन्होंने कहा कि पिता की प्रेरणा से आज उन्हें यह मुकाम मिला है।

रश्मि ने इंटरमीडिएट तक शहर में शिक्षा लेने के बाद अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से बीए एलएलबी की शिक्षा ली। दिल्ली में न्यायिक परीक्षा की कोचिंग लेकर तैयारी की। रश्मि की सफलता की जानकारी मिलने पर उनके परिवार में खुशियां छाई हुई हैं। वहीं नई हवेली क्षेत्र व परिवार के लोगों के बीच खुशियों का आलम है। हर कोई रश्मि को बधाई दे रहा है।


 एक नजर इधर भी-पीसीएस-जे में प्रतीक ने हासिल की 118वीं रैंक


 वहीं अमांपुर कस्बा निवासी अरविंद के पुत्र प्रतीक गुप्ता ने पीसीएस-जे में 118 वीं रैंक प्राप्त की है। उनके पिता कारोबार करते हैं। परीक्षा परिणाम में प्रतीक की सफलता की सूचना मिली तो परिजन खुशी से झूम उठे। उसे बधाई देने का सिलसिला शुरू हो गया। छात्र ने इंटर की परीक्षा मक्खन लाल इंटर कॉलेज से की। जबकि बीए एलएलएम इलाहबाद से की। इसके साथ ही छात्र यूजीसी परीक्षा भी पास कर चुका है। छात्र ने बताया कि वह जज बनकर देश की सेवा करना चाहता है।

Post Top Ad