थाना गंजडुण्डवारा पुलिस ने 01 शातिर अपराधी को किया गिरफ्तार,
थाना गंजडुण्डवारा पुलिस द्वारा आवास विकास कॉलोनी गंजडुण्डवारा रोड से, समय करीब 02.45 बजे, 01 शातिर अपराधीअफसर पुत्र कैसर निवासी ग्राम समसपुर थाना गंजडुण्डवारा जनपद कासगंज को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की, गिरफ्तार अपराधी के कब्जे से 900 ग्राम अवैध नशीला पाउडर (डायजापाम) बरामद किया गया, बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मुकद्दमा पंजीकृत कर, नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
.............
जानलेवा हमले में वांछित चल रहे पति-पत्नी गिरफ्तार
थाना सोरों पुलिस टीम मुखबिर खास की सूचना पर वांछित चल रहे 01 आरोपी ध्रुवराज पुत्र दुर्जन सिंह व आरोपिया चांदनी पुत्र ध्रुवराज को बरकुला रोड कस्वा सोरों के पास से समय करीब 13.30 बजे गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की । गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयोग 01 अवैध तमंचा 315 बोर व 01 खोखा कारतूस 315 बोर बरामद किये गये जिसके आधार पर अभियुक्त के विरुद्ध थाना सोरों पर मुकद्दमा पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।