थाना सहावर पुलिस द्वारा 03 वारंटी आरोपियों को गिरफ्तार किया गया
मुखबिर खास की सूचना पर, थाना सहावर पुलिस द्वारा, 03 वारंटी अपराधियों को अलग अलग जगहों से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की, गिरफ्तार वारंटी अपराधियों के विरुद्ध नियमानुसार आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
................
थाना ढोलना पुलिस द्वारा 01 वांछित अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार,
थाना ढोलना पुलिस द्वारा, मुखबिर खास की सूचना पर, थाना ढोलना जनपद कासगंज में वांछित अभियुक्त को ग्राम नगला पट्टी से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की, गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 01 अवैध तमंचा 315 बोर व 02 अवैध जिंदा कारतूस 315 बोर एवं टायर खोलनें के औजार 01 रिंग स्पाइनर, 01 वहील स्पाइनर, 01 जैक रॉड व 06 नट बरामद कये गये, जिसके आधार पर अभियुक्त के विरुद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 292/2023 धारा 3/25 आयुध अधि0 पंजीकृत कर, नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
...............
अवैध जुआ/सट्टा के विरूद्ध कासगंज पुलिस का अभियान जारी, थाना सहावर पुलिस द्वारा जुआ खेलते हुए 05 अभियुक्तगण को किया गया गिरफ्तार,
मुखविर खास की सूचना पर, थाना सहावर पुलिस द्वारा, जुआ खेलते हुए 05 अभियुक्तगण को ग्राम मोहनगढ थाना सहावर के पास से, समय करीब 20.10 बजे, गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की । अभियुक्तगण के कब्जे से कुल 1930/- रूपये नकद, 52 पत्ता ताश व 02 अधजली मोमबत्ती बरामद किये गये, जिसके सम्बंध में अभियुक्तगण के विरुद्ध थाना स्थानीय पर मु0 पंजीकृत कर, आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।