कासगंज में बुखार से किशोरी की मौत , डेंगू और वायरल के मरीजों की संख्या बढी, ग्रामीणों में दहशत का माहौल । - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

कासगंज में बुखार से किशोरी की मौत , डेंगू और वायरल के मरीजों की संख्या बढी, ग्रामीणों में दहशत का माहौल ।

 

उत्तर प्रदेश के कासगंज में जानलेवा बुखार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा। डोलना क्षेत्र के गांव बाहिदपुर की एक किशोरी की अलीगढ़ में उपचार के दौरान मौत हो गई। इससे जिले मेंं बुखार से मौत का आंकड़ा बढ़कर 16 पर पहुंच गया है। लगातार हो रही मौत से ग्रामीण चिंतित हैं।


बताते चलें कि इससे पहले इस गांव में एक मासूम बालक की भी बुखार से मौत हो गई थी। गांव में काफी संख्या में मरीज डेंगू व बुखार की चपेट में हैं। विभाग ने पूर्व में गांव में कई बार शिविर भी लगाए, लेकिन गांव के हालात अभी सुधर नहीं पा रहे। काफी संख्या में मरीज अभी भी निजी चिकित्सकों के यहां अपना इलाज करा रहे हैं। गांव में दूसरी मौत हो जाने से ग्रामीणों में डर का माहौल बना हुआ है।


*कासगंज से RK वर्मा की रिपोर्ट*


Post Top Ad