21 सितम्बर, 2023
कचरा मुक्त भारत पखवाड़ा के अंतर्गत
मुख्य विकास अधिकारी ने सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को दिलाई स्वच्छता की शपथ। श्रमदान कर दिया स्वच्छता बनाये रखने का सन्देश।
कासगंज: स्वच्छता ही सेवा-2023 कचरा मुक्त भारत पखवाड़ा के अंतर्गत मुख्य विकास अधिकारी सचिन की अध्यक्षता में विकास भवन परिसर में समस्त विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी, जिला विकास अधिकारी, जिला पंचायतराज अधिकारी सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा विकास भवन परिसर में ही श्रमदान कर स्वच्छता बनाये रखने का सन्देश दिया गया।
मुख्य विकास अधिकारी ने स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अंतर्गत स्वच्छता ही सेवा, कचरा मुक्त पखवाड़े के सम्बंध में बताया कि महात्मा गांधी ने जिस भारत का सपना देखा था, उसमें सिर्फ राजनैतिक आजादी ही नहीं थी, बल्कि एक स्वच्छ और विकसित देश की कल्पना भी थी। महात्मा गांधी ने गुलामी की जंजीरों को तोड़ कर भारत माता को आजाद कराया। अब हमारा कर्तव्य है कि गंदगी को दूर करके भारत माता की सेवा करें।
मुख्य विकास अधिकारी ने समस्त अधिकारियों व कर्मचारियों को शपथ दिलाई कि मैं शपथ लेता हूं कि मैं स्वयं स्वच्छता के प्रति सजग रहूंगा और उसके लिये समय दूंगा। हर वर्ष 100 घंटे यानी हर सप्ताह 2 घंटे श्रमदान करके स्वच्छता के इस संकल्प को चरितार्थ करूंगा। मैं न गंदगी करूंगा और न करने दूंगा। सबसे पहले मैं स्वयं से, मेरे परिवार से, मेरे गांव व कार्य स्थल से शुरूआत करूंगा। मैं यह मानता हूँ कि दुनिया के जो देश स्वच्छ दिखते हैं, उसका कारण यह है कि वहां के नागरिक गंदगी नहीं करते और ना ही होने देते हैं। मैं आज जो शपथ ले रहा हूं, वह अन्य 100 व्यक्तियों से भी करवाऊंगा, कि वे भी मेरी तरह स्वच्छता के लिए 100 घंटे दें, इसके लिए प्रयास करूंगा। इस विचार के साथ में गांव गांव और गली गली स्वच्छ भारत मिशन का प्रचार करूंग। मुझे मालूम है, कि स्वच्छता की तरफ बढ़ाया गया मेरा हर एक कदम पूरे भारत देश को स्वच्छ बनाने में मदद करेगा।
कार्यक्रम के दौरान विकास भवन स्थित समस्त विभागों के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।
---------------
युवाओं को निःशुल्क दिया जा रहा है रोजगारपरक प्रशिक्षण।
कासगंज: उत्तर प्रदेश सरकार एवं माननीय मुख्यमंत्री जी के प्राथमिकता कार्यक्रम उ0प्र0 कौशल विकास मिशन योजना के रूप में क्रियान्वित किया जा रहा है। इस योजना का उद्देश्य 14 से 35 आयु वर्ग के शिक्षा छोड़ चुके युवाओं, असंगठित क्षेत्र में कार्यरत् कामगारों एवं बेरोजगारों को आधुनिक रोजगारपरक् प्रशिक्षण प्रदान कर उन्हें रोजगार/स्वरोजगारपरक् बनाया जाना है।
जिला समन्वयक जिला कार्यक्रम प्रबंधन इकाई जहीर आलम ने बताया कि जनपद कासगंज में कौशल विकास मिशन योजना के अन्तर्गत वर्तमान में विभिन्न सेक्टरों जैसे अपैरल मेडअप्स एण्ड होम फर्निशिंग, ट्यूरिज़्म एण्ड हॉस्पिटैलिटी, ब्यूटी एण्ड वैलनेस, आई.टी., कंस्ट्रक्शन, हैल्थकेयर, एग्रीकल्चर, हैण्डीक्राफ्ट्स एण्ड कारपेट, इलैक्ट्रॉनिक एण्ड हार्डवेयर, टेलीकॉम में प्रशिक्षण प्रदान कराया जा रहा है। नये बैचों में प्रवेश हेतु पंजीकरण कार्य प्रशिक्षण प्रदाताओं के माध्यम से किया जा रहा है। आवेदक स्वयं उ.प्र. कौशल विकास मिशन की वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू.यूपीएसडीएम.जीओवी.इन पर अपनी इच्छा अनुसार पंजीकरण कर सकता है। आवेदन हेतु आधार कार्ड से मोबाइल नम्बर लिंक होना अनिवार्य है। किसी समस्या हेतु हेल्पलाइन टोल फ्री नम्बर 18001028056 पर संपर्क सकते हैं। विस्तृत जानकारी के लिये किसी भी कार्यदिवस में विकास भवन के कक्ष संख्या 26 में संचालित उ.प्र. कौशल विकास मिशन कार्यालय से संपर्क किया जा सकता है।
-------------
गरीब कन्याओं की शादी हेतु सामूहिक विवाह योजना में ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू। शीघ्र करें आवेदन।
कासगंज: निर्धन परिवारों की कन्याओं के विवाह हेतु सरकार द्वारा संचालित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया समाप्त कर दी गई है। पात्र जोड़ों की सुविधा के दृष्टिगत अब ऑनलाइन पोर्टल ीजजचेरूध्ध्बउेअलण्नचेकबण्हवअण्पद पर आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। अब ऑनलाइन आवेदन ही स्वीकार होंगे।
जिला समाज कल्याण अधिकारी सुधीर पाण्डेय ने उक्त जानकारी देते हुये बताया कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत आवेदन करने हेतु आवेदक के परिवार की आय 02 लाख रू0 वार्षिक से कम हो, विवाह हेतु पुत्री की आयु विवाह की तिथि को कम से कम 18 वर्ष तथा वर की आयु 21 वर्ष पूर्ण होनी चाहिये। आयु की पुष्टि के लिए स्कूल का शैक्षिक रिकार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, मनरेगा जॉब कार्ड मान्य होंगे। अनुसूचित जाति/जनजाति तथा अन्य पिछड़ा वर्ग के आवेदकों को जाति प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा।
सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत कन्या के दाम्पत्य जीवन की खुशहाली एवं गृहस्थी की स्थापना हेतु सहायता राशि रू0 35 हजार कन्या के खाते में जमा कराई जाती है। विवाह संस्कार के लिये रू0 10 हजार का सामान भेंट स्वरूप एवं रू0 06 हजार कार्यक्रम आयोजन हेतु भोजन पण्डाल, पेयजल, विद्युत/प्रकाश एवं अन्य आवश्यक व्यवस्थाआंे पर व्यय करने का प्राविधान है। अधिक जानकारी के लिए सम्बंधित विकासखण्ड में सहायक विकास अधिकारी (स0क0) एवं जिला समाज कल्याण अधिकारी कार्यालय, विकास भवन कमरा नं0 23 में संपर्क किया जा सकता है।
-------------------
उद्योग संचालन व स्वरोजगार हेतु ऋण प्राप्त करें।
कासगंज: उद्योग विभाग द्वारा शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में बैंकों के माध्यम से अनुदान युक्त रोजगार परक ऋण योजनायें संचालित हैं। जिनमें जनपद के शिक्षित युवक, युवतियां अपना स्वरोजगार स्थापित करने हेतु ऋण प्राप्त कर सकते हैं। प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के अन्तर्गत उद्योग क्षेत्र के लिये अधिकतम रू0 50 लाख एवं सेवा क्षेत्र के लिये रू0 20 लाख तक की लागत की परियोजनाओं की स्थापना कराकर युवाओं को स्वरोजगार के अवसरों में जोड़ा जाता है। योजनान्तर्गत 15 प्रतिशत से 35 प्रतिशत तक मार्जिन मनी अनुदान दिये जाने की व्यवस्था की गयी है। इच्छुक अभ्यर्थी अपना आवेदन ऑनलाइन वेबसाइट ाअपबवदसपदमण्हवअण्पद पर कर सकते है।
मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के अन्तर्गत उद्योग स्थापना हेतु रू0 25 लाख तक एवं सेवा क्षेत्र हेतु रू0 10 लाख का ऋण बैंकों के माध्यम से उपलब्ध कराया जाता है। जिसमें राज्य सरकार द्वारा 25 प्रतिशत मार्जिन मनी अनुदान दिया जाता है। जो उद्योग क्षेत्र हेतु अधिकतम रू0 6 लाख 25 हजार तथा सेवा क्षेत्र हेतु रू0 2 लाख 50 हजार है। अभ्यर्थी को उ0प्र0 का मूल निवासी एवं हाई स्कूल उत्तीर्ण होना अनिवार्य है तथा अभ्यर्थी की आयु 18 से 40 वर्ष के मध्य होनी चाहिये। ऑनलाइन आवेदन वेबसाइट कपनचउेउमण्नचेकबण्हवअण्पद पर किया जाता है। एक जनपद एक उत्पाद योजना प्रदेश सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है। जनपद कासगंज में ओ0डी0ओ0पी उत्पाद जरी जरदौजी चयनित है। जिसके विकास के लिये उद्योग, सेवा व्यवसाय हेतु रू0 2 करोड़ तक का ऋण उपलब्ध कराये जाने का प्राविधान है। जिसमें परियोजना लागत के अनुसार अनुदान दिये जाने की व्यवस्था है। इस योजना में जनपद के छोटे छोटे कारीगरों को भी बैंकों से ऋण दिलाया जायेगा। टेड्रिंग करने वाले व्यक्ति भी पात्र होगें। योजना में ऑनलाइन आवेदन वेबसाइट कपनचउेउमण् नचेकबण्हवअण्पद पर किया जाता है। अधिक जानकारी हेतु किसी कार्य दिवस में कार्यालय जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केन्द्र इस्माईलपुर रोड, कासगंज में सम्पर्क किया जा सकता है।
-------------------
उज्जवला लाभार्थियों के बैंक खातों को आधार से लिंक होना अनिवार्य।
कासगंज: उज्जवला योजना के लाभार्थियों के बैंक खातों को आधार कार्ड से लिंक होना अनिवार्य है। जिले में 37392 उज्जवला लाभार्थियों के खाते आधार कार्ड से लिंक कराये जाने के लिये अभी अवशेष हैं।
बैंक खातों को आधार से लिंक कराकर वास्तविक पात्र उज्जवला लाभार्थियों को समय से लाभांवित करने के लिये पर्यवेक्षण हेतु जिला स्तर पर समिति गठित कर दी गई है। एलपीजी वितरकों तथा बैंकों द्वारा भी उज्जवला योजना के लाभार्थियों को जागरूक कर उनके बैंक खाते आधार से लिंक कराने के निर्देश दे दिये गये हैं, जिससे उन्हें योजना का लाभ निरंतर मिलता रहे।
जिला पूर्ति अधिकारी संजय कुमार ने बताया कि वर्तमान में जनपद कासगंज में आईओसीएल की 13, बीपीसीएल की 12 तथा एचपीसीएल की 03 सहित कुल 28 गैस एजेंसियों द्वारा गैस कनेक्शन जारी किये गये हैं। जिनमें 147381 सामान्य गैस कनेक्शन तथा 196976 उज्जवला गैस कनेक्शन दिये गये हैं। इस प्रकार जनपद में कुल 3,44,357 गैस कनेक्शन संचालित हैं। गैस सिलेण्डर का मूल्य रू0 929.50 है। साधारण सिलेण्डर पर सब्सिटी 18 रू0 तथा उज्जवला गैस सिलेण्डर पर सब्सिटी 218 रू0 है। मा0 प्रधानमंत्री निःशुल्क उज्जवला गैस योजना में निःशुल्क गैस कनेक्शन परिवार की महिला के नाम जारी किये जाते हैं, जिसके लिये राशनकार्ड, आधार कार्ड एवं बैंक खाता होना आवश्यक है।
-----------------