20 सितम्बर, 2023
सकारात्मकता के साथ समस्याओं की जानकारी दें-जिलाधिकारी
चिकित्सा सेवाओं में सुधार लाने के लिये किये जायेंगे समुचित प्रयास।
जनसमस्याओं का समय से गुणवत्तापरक निवारण रहेगी प्राथमिकता।
कासगंज: जिलाधिकारी सुधा वर्मा ने कलेक्ट्रेट सभागार में प्रेस प्रतिनिधियों से वार्ता करते हुये कहा कि जनसमस्याओं का समय से गुणवत्तारक निवारण पहली प्राथमिकता रहेगी। जिले के विकास कार्यों की गति प्रदान की जायेगी। चिकित्सा सेवाओं में सुधार लाने के लिये समुचित प्रयास किये जायेंगे।
वर्ष 2010 बैच की आईएएस जिलाधिकारी सुधा वर्मा ने बताया कि प्रेस प्रतिनिधियों से अपेक्षा की सकारात्मकता के साथ जिले की समस्याओं से अवगत करायें जिससे उन पर गंभीरता से ध्यान देकर सही ढंग से निवारण किया जा सके। जो जिले में अच्छे कार्य हों, उन पर भी ध्यान दिया जाये।
इससे पूर्व प्रेस प्रतिनिधियों द्वारा जिले में बुखार और डेंगू के प्रकोप, सोलिड बेस्ट मैनेजमेंट और गंदगी का सही ढंग से निस्तारण न होने, सरकारी अस्पतालों में सही ढंग से उपचार व जांच न होने आदि की जानकारी देते हुये बताया कि उपलब्ध संसाधनों का समुचित उपयोग कर इस महामारी पर नियंत्रण पाया जा सकता है। इस अवसर पर समस्त प्रिंेट एवं इलैक्ट्रानिक मीडिया प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
--------------
नवागत जिलाधिकारी सुधा वर्मा ने किया पदभार ग्रहण।
समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ विकास एवं निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक कर दिये आवश्यक दिशा निर्देश।
आर.जी.आर.एस पोर्टल पर रैकिंग सुधारने के लिए अधिकारियों के दिये निर्देश।
कासगंज: जनपद कासगंज की नवागत जिलाधिकारी सुधा वर्मा ने दिन वुद्ववार को कलेक्ट्रेट परिसर स्थित जिला कोषागार पहुंच कर विधिवत पदभार ग्रहण कर लिया। मुख्य विकास अधिकारी सचिन, अपर जिलाधिकारी डा0 वैभव शर्मा व अन्य अधिकारियों द्वारा नवागत जिलाधिकारी का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया।
जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट सभागार में समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित कर परिचय प्राप्त किया तथा अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सचिन द्वारा जनपद कासगंज में हुये समस्त विकास कार्यो की विस्तार से जानकारी दी गई। जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि समस्त अधिकारी जिले में रहकर कार्ये करें। बिना बतायें जिला नही छोडे़।
जिलाधिकारी ने कहा कि शिकायतों का निस्तारण गुणवत्तापरक ढंग से किया जाये। प्रकरण के निस्तारण की पूरी जानकारी रखें। और सभी योजनाओं का लाभ पात्र लाभार्थियों को दिया जायें। जनसुनवाई में प्रकरणों को निस्तारित न करने की शिकायतें प्राप्त न हों। जिन अधिकारियों के पास अन्य विभागों का चार्ज है तो उनके लिये दिन निर्धारित कर लें। अधिकारी बैठकों में अवश्य उपस्थित हों। फायलें किसी भी स्तर पर दबी नहीं रहना चाहिये।
जिलाधिकारी ने बैठक के पश्चात कलेक्ट्रेट स्थित समस्त विभागों और अनुभागों के कार्यालयों का निरीक्षण कर अधिकारी, कर्मचारियों को अभिलेखों के उचित रखरखाव हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
---------------
फसल विविधीकरण परियोजना के अन्तर्गत इच्छुक कृषक करायें अपना पंजीकरण।
कासगंज: जनपद कासगंज में संचालित फसल विविधीकरण परियोजना के तहत तम्बाकू को प्रतिस्थापित करके गेंहँू, सरसांें, मसूर एवं रबी सब्जी आदि कम पानी चाहने वाली फसलों को लगाने के इच्छुक कृषक अपना पंजीकरण यू0पी0डास्प की बेवसाइट ीजजचेरूध्ूूूण् नचकंेचण्वतह पर करा सकते हैं। पंजीकरण स्वयं अथवा जनसुविधा केन्द्रों के माध्यम से 12 अक्टूबर, 2023 तक पूर्ण करा दें। अधिक जानकारी के लिए विकास भवन के कक्ष संख्या 48 में संचालित यू0पी0 डास्प कार्यालय तथा सहायक प्रबन्धक सिस्टम के मोबाइल नं0 7510001489 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
कृषक लाभार्थी के पंजीकरण व आवेदन पत्र में फैमिली आईडी होना अनिवार्य है। फैमिली आईडी में जो मोबाइल नं0 पंजीकृत है, वही मान्य होगा। फैमिली आईडी का पंजीकरण बेवसाइट ंिउपसलपकण्नचण्हवअण्पद पर किया जा सकता है। कृषक लाभार्थियों का पंजीकरण किये जाने पर आवश्यक दस्तावेज-लाभार्थी का फोटो, आधार कार्ड, फैमिली आईडी, कृषि विभाग का पंजीकरण, बैंक की पासबुक, खतौनी फर्द एवं खसरा जिसमें विगत वर्ष में तम्बाकू की खेती अंकित हो, सहित सभी दस्तावेज यू0पी0डास्प की बेवसाइट पर अपलोड किये जायेंगे। प्रथम-आवक प्रथम-पावक नीति के आधार पर लाभार्थियों को लाभांवित किया जायेगा।
-----------------