जनपद कासगंज
पुलिस महानिदेशक (उ0प्र0) द्वारा अभियोजन से अपराध नियंत्रण हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के क्रम में जिलाधिकारी कासगंज सुधा वर्मा व पुलिस अधीक्षक कासगंज सौरभ दीक्षित द्वारा अभियोजन कार्यालय के अधिकारी गण के साथ चिन्हित किए गए मुकदमों की प्रगति के संबंध में मीटिंग की गई ।
इस दौरान विभिन्न बिन्दुओं पर वार्ता कर अपराधों पर तेज कार्यवाही कर अपराधियों को जल्द सजा दिलाकर अपराध नियंत्रण पर चर्चा की गयी । मीटिंग में मुकद्दमों की पैरवी, संगीन अपराध व अपराधियो के विरुद्ध चिह्नत मुकद्दमों में जल्द से जल्द सजा कराये जाने पर विशेष जोर दिया गया ।
मीटिंग के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज व क्षेत्राधिकारी नगर अभयोजन से DGC, APO, SPO, ADGC आदि अधिकारीगण व मॉनिटरिंग सेल के प्रभारी मौजूद रहे ।