जनपद कासगंज,
जनपद कासगंज पुलिस द्वारा जनपद में अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ चलाये जा रहे धरपकड़ अभियान के चलते आज दो शातिर दबोचे गए।
इसी क्रम में क्षेत्राधिकारी पटियाली दीप कुमार पंत के नेतृत्व में पटियाली पुलिस द्वारा गश्त एवं चैकिंग के दौरान दो शातिरों को दो किलो ग्राम गांजे के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। यह शातिर पप्पू पुत्र मेंहदी हसन व परवेज पुत्र अबुल हसन निवासी गणेश पुर थाना गंजडुंडवारा बताए जा रहे हैं ।
रिपोर्ट-RK वर्मा