खराब कार्य करने वालों का रोका जायेगा वेतन। ,जिलाधिकारी ने जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में की स्वास्थ्य कार्यक्रमों की समीक्षा। -आयुष्मान कार्ड बनाने के कार्य में शिथिलता बरतने पर होगी कड़ी कार्यवाही-जिलाधिकारी - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

खराब कार्य करने वालों का रोका जायेगा वेतन। ,जिलाधिकारी ने जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में की स्वास्थ्य कार्यक्रमों की समीक्षा। -आयुष्मान कार्ड बनाने के कार्य में शिथिलता बरतने पर होगी कड़ी कार्यवाही-जिलाधिकारी

 28 नवम्बर, 2023

कासगंज: 

जिलाधिकारी सुधा वर्मा ने कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक कर स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों की प्रगति की समीक्षा की। जिलाधिकारी ने कहा कि स्वास्थ्य कार्यक्रमों में मण्डल और प्रदेश की रैंकिंग में जिले की पोजीशन सुधारें। सभी कार्यक्रमों में पोर्टल पर डाटा फीडिंग का कार्य शतप्रतिशत किया जाये।  


         जिलाधिकारी ने आयुष्मान कार्ड बनाने की कम प्रगति पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुये कहा कि सभी एमओआईसी अपने अपने क्षेत्र में आयुष्मान कार्ड बनाने के कार्य में तेजी लायें। कोटेदारों से समन्वय बनाकर पात्रों के आयुष्मान कार्ड बनवाये जायें। हर ब्लाक को लक्ष्य दिया जाये। इस कार्य में लगे हुये समस्त अधिकारी, कर्मचारियों को लक्ष्य आवंटित कर कार्य करायें। घर घर जाकर कार्ड बनाये जाने हैं। स्वास्थ्य विभाग स्वयं अपने स्टाफ की जिम्मेदारी तय करें। कार्य में ढिलाई बरतने पर सम्बंधितों का एक दिन का वेतन काट दिया जायेगा। सभी पंचायत सहायक आयुष्मान कार्ड बनवाने में पूर्ण सहयोग करें। बताया गया कि           आयुष्मान कार्ड बनाने के लिये 70 बायोमेट्रिक मशीनें क्रय कर हर ब्लाक को 10-10 मशीनें उपलब्ध करा दी गई हैं।


        जिलाधिकारी ने जननी सुरक्षा योजना की समीक्षा करते हुये कहा कि लाभार्थियों एवं आशा कार्यकत्रियों के मानेदय का भुगतान समय से किया जाये। बच्चों का नियमित टीकाकरण समय से कराया जाये। किसी भी दशा में बच्चे टीकाकरण से नहीं छूटना चाहिये। ब्लाक सोरों में नियमित टीकाकरण से बच्चों के छूट जाने तथा ब्लाक सहावर में कम बच्चों का वैक्सीनेशन होने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुये कहा कि एमओआईसी स्वयं चैक करें कि आशायें सही ढंग से कार्य कर रही हैं या नहीं। संस्थागत प्रसव को बढ़ायें। शिशु और मातृ मृत्यु दर में कमी लायें। कम वजन के बच्चों का चिन्हांकन कर समय से उनको समुचित उपचार उपलब्ध करायें।

        बैठक में बताया गया कि जिला अस्पताल में संचालित एनआरसी में रैफर 99 बच्चों को उपचार दिया गया। यूनीसेफ प्रतिनिधि द्वारा बताया गया कि नियमित टीकाकरण से छूटे बच्चों का टीकाकरण कराने के लिये अभिभावकों को जागरूक किया गया है।          

        बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सचिन, सीएमओ डा0 राजीव अग्रवाल, सीएमएस, जिला कार्यक्रम अधिकारी, बीएसए, डीपीआरओ सहित सभी सम्बन्धित अधिकारी एवं समस्त एमओआईसी उपस्थित रहे।

------------------

आईजीआरएस पोर्टल की शिकायतों का प्राथमिकता के साथ निस्तारण करें-जिलाधिकारी


कासगंज: जिलाधिकारी सुधा वर्मा ने कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित आईजीआरएस की समीक्षा बैठक में कहा कि आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों के निस्तारण की समीक्षा करते हुये कहा कि जनशिकायतों को प्राथमिकता के साथ निस्तारण करना सुनिश्चित किया जाये।  

         जिलाधिकारी ने कहा कि जनशिकायतों का त्वरित एवं गुणवत्तापरक निस्तारण शासन की प्राथमिकता है। मुख्यमंत्री जी द्वारा शिकायत निस्तारण में आवेदकों की संतुष्टि का विशेष ध्यान रखे जाने एवं उनके असंतोषजनक फीडबैक का संज्ञान लेकर शिकायतों को सावधानी से गुणवत्तापरक तरीके से निस्तारित किये जाने हेतु समय समय पर दिशा निर्देश दिये जाते हैं।

         सभी अधिकारी शासन की मंशा के अनुरूप गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्धता के साथ शिकायतों व समस्याओं का निस्तारण करना सुनिश्चित करें। आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों को प्राथमिकता के साथ निस्तारित करें। कोई भी प्रकरण लंबित नहीं रहना चाहिये।

डिफाल्टर होने वाले समस्त सन्दर्भों का अनिवार्यरूप से गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करना अनिवार्य है। इस कार्य में किसी भी स्तर पर लापरवाही न बरती जाये।

        बैठक में अपर जिलाधिकारी डा0 वैभव शर्मा, जिला विकास अधिकारी, बीएसए एवं समस्त जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

                         ---------------

विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण जारी।

युवाओं, महिलाओं सहित समस्त अर्ह मतदाताओं के नाम सूची में अवश्य शामिल करायें-जिलाधिकारी


कासगंज: जिलाधिकारी सुधा वर्मा ने कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अर्हता तिथि 01.01.2024 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2024 का कार्यक्रम 27 अक्टूबर 2023 से 09 दिसम्बर 2023 तक चलेगा। जिसमें मतदाता अपना नाम मतदाता सूची में परिवर्धन, अपमार्जन या संशोधित करा सकते हैं।

 पुनरीक्षण कार्य में लगे समस्त अधिकारी, कर्मचारी एवं बीएलओ निर्वाचन के दिशा निर्देशों का शतप्रतिशत पालन करते हुये कार्य करें। क्षेत्र के समस्त सूची से छूटे हुये अर्ह मतदाताओं, युवाओं और महिलाओं का नाम मतदाता सूची में शामिल कराने के लिये निर्धारित फार्म अवश्य भरवाकर बीएलओ अपने पास जमा करें। किसी भी अर्ह मतदाता का नाम सूची से छूटना नहीं रहना चाहिये। 18 से 19 वर्ष के युवाओं और महिलाओं का नाम सूची में शामिल कराने पर विशेष ध्यान दिया जाये।

  सभी एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, खण्ड विकास अधिकारी, खण्ड शिक्षा अधिकारी जो पुनरीक्षण कार्य में लगे हुये हैं अपने कार्य को पूरी जिम्मेदारी के साथ पूर्ण करायें। बीएलओ द्वारा किये जा रहे मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण कार्य की स्वयं नियमित समीक्षा करें। चैक करें कि किसी बीएलओ द्वारा अब तक कितने फार्म-6, फार्म-7 और फार्म-8 भरवाये गये हैं। 02 व 03 दिसम्बर को विशेष अभियान के दौरान समस्त पोलिंग बूथों पर बीएलओ के कार्य पर  विशेष ध्यान दिया जाये।

 उपजिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी डा0 वैभव शर्मा ने बताया कि जिन युवाओं की उम्र 01 जनवरी 2024 को 18 वर्ष पूर्ण हो रही है, वे अपने मतदान केन्द्र पर पहुंच कर अपना नाम मतदाता सूची में फार्म-6 भरकर नाम सम्मिलित करा सकते हैं। जिनको अपने मतदाता पहचान पत्र में किसी प्रकार का संशोधन कराना है, तो अपने मतदान केन्द्र पर सम्बन्धित बी०एल०ओ० के पास फार्म-8 भरकर जमा करा दें। इसके अतिरिक्त आप अपना फार्म-6, फार्म-7, फार्म-8 वेबसाइट ीजजचेरूध्ध्अवजमतेण्मबपण्हवअण्पद से भी लॉगिन करके ऑनलाइन कर सकते हैं तथा मतदाता नाम मतदाता सूची में देख सकते हैं।

    बैठक में समस्त एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, एबीएसए, खण्ड विकास अधिकारी एवं पुनरीक्षण कार्य में लगे अधिकारी उपस्थित रहे।    

------------------


डीएम और एसपी ने किया जिला कारागार का औचक निरीक्षण’

’निरीक्षण के दौरान बैरकों की तलाशी तथा परिसर, कार्यालय, व मेस आदि की साफ सफाई का लिया जायजा’

’जेल परिसर के अंदर कोई भी प्रतिबंधित सामग्री न जाने व साफ सफाई आदि के दिए आवश्यक दिशा-निर्देश’।


कासगंज: जिलाधिकारी सुधा वर्मा तथा पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित ने संयुक्त रूप से जिला कारागार का निरीक्षण किया। समस्त व्यवस्थायें अच्छी मिलीं। अधिकारी द्वारा निरीक्षण के दौरान कारागार में निरूद्ध बन्दियों के समस्याओं को सुनते हुए आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिये गये। पाकशाला के निरीक्षण के दौरान भोजन की गुणवत्ता एवं कारागार की सफाई व्यवस्था ठीक पाई गई। कारागार अस्पताल का निरीक्षण के दौरान बन्दियों को उचित उपचार दिया जाना पाया गया।

निरीक्षण के दौरान हास्पिटल, बैरक, मेस, जेल परिसर आदि की सघन चेकिंग की गई तत्पश्चात कैदियों से वार्ता कर उनकी समस्याओं/सुविधाओं के सम्बन्ध में जानकारी ली गई    मौजूद सभी कारागार कर्मियों को सख्त हिदायत दी गई कि जेल के अंदर कोई भी प्रतिबंधित सामग्री ना जाने पाये, समस्त कार्यवाहियों का निर्वहन पूर्ण/ सही तरीके से करें। जेल परिसर की साफ-सफाई आदि के सम्बन्ध में कारागार कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गये।

------------------


रिपोर्ट - RK वर्मा 

Post Top Ad