जनपद कासगंज
दिनांक 29.11.2023
अपर पुलिस महानिदेशक आगरा, जोन आगरा द्वारा चलाये जा रहे ‘ऑपरेशन जागृति’ अभियान को सफल बनाने हेतु पुलिस अधीक्षक कासगंज सौरभ दीक्षित के निर्देशन में
थाना ढोलना मिशन जागृति टीम द्वारा ग्राम गढ़ी पचगई व थाना सहावर मिशन जागृति टीम द्वारा ग्राम रामनगर अमीरसा एवं थाना सोरों मिशन जागृति टीम द्वारा अडूपुरा में बालक व बालिकाओं एवं महिलाओं को घरेलू हिंसा, साइबर क्राइम, महिला सुरक्षा सम्बन्धी विभिन्न हेल्प लाइन नंबरों व सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं आदि के बारे में बता कर जागरूक किया गया।
रिपोर्ट-RK वर्मा