सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से माह नवम्बर को यातायात माह के रूप में शुभारम्भ किया गया, DM व SP भी मौजूद - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से माह नवम्बर को यातायात माह के रूप में शुभारम्भ किया गया, DM व SP भी मौजूद

 दिनाँक 30.11.2023

कासगंज,

सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से माह नवम्बर को यातायात माह के रूप में प्रत्येक वर्ष मनाया जाता है इसी क्रम में जिलाधिकारी महोदया सुधा वर्मा एवं पुलिस अधीक्षक कासगंज  सौरभ दीक्षित द्वारा दिनांक 01.11.2023 को फीता काटकर यातायात माह नवम्बर, 2023 का शुभारम्भ किया गया, जो लगातार दिनांक 30.11.2023 तक यातायात माह के रूप में मनाया गया, इस दौरान जनपद में नागरिक पुलिस / यातायात पुलिस एवं परिवहन अधिकारी द्वारा जनपद के विभिन्न कॉलेजों एवं स्कूलों में यातायात नियमों के पालन हेतु स्कूली छात्र-छात्राओं को जागरूक करने हेतु कार्यक्रम कराये गये


तथा रोडवेज बस चालक, ट्रक चालक, ऑटो चालक इत्यादि को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने हेतु कार्यक्रम आयोजित कराये गये तथा जनपद के मुख्य मुख्य चौराहों / तिराहों पर फ्लैक्स बोर्ड व पोस्टर तथा प्रचार-प्रसार हेतु लाउड स्पीकर आदि से आम जनमानस को जागरूक किया गया तथा शहर क्षेत्र में कॉलेज के छात्र-छात्राओं द्वारा जागरूकता रैली का आयोजन कराया गया । यातायात माह के दौरान दिनांक 01. 11.2023 से 30.11.2023 तक कार्यवाही कर जनपदीय पुलिस द्वारा मोटर वाहन अधिनियम के तहत यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 7221 वाहनों के चालान ( धनराशि - 216500  रूपये) काटे गये तथा यातायात माह के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारी गणों को प्रशस्ति पत्र देकर पुरूस्कृत किया गया तथा हैलमेट वितरित किये गये । 

यातायात माह का समापन के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज महोदय व क्षेत्राधिकारी कार्यालय महोदय व क्षेत्राधिकारी नगर महोदय, प्रतिसार निरीक्षण व यातायात प्रभारी व भारी संख्या में पुलिस कर्मचारी मौजूद रहे । 


              

Post Top Ad