SP व CO ने मय पुलिस फ़ोर्स के साथ कस्वे में किया पैदल गस्त। - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

SP व CO ने मय पुलिस फ़ोर्स के साथ कस्वे में किया पैदल गस्त।

 जनपद कासगंज


 आज दिनांक 29.11.2023 को पुलिस अधीक्षक कासगंज सौरभ दीक्षित व क्षेत्राधिकारी नगर द्वारा मय पुलिस फोर्स बल के कासगंज शहर व कस्बा सोरों में भीडभाड वाले क्षेत्रों एवं बाजार में पैदल गश्त किया गया, इस दौरान पुलिस अधीक्षक कासगंज महोदय द्वारा थाना कासगंज क्षेत्रान्तर्गत सोरों गेट चौकी पर स्थापित पिंक बूथ का भी निरीक्षण किया गया तथा ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये तथा यह भी स्पष्ट किया गया कि आने वाले फरियादियों के साथ शालीनता पूर्वक व्यवहार किया जाये । 


गश्त के दौरान पुलिस अधीक्षक कासगंज महोदय द्वारा अधीनस्थों को संदिग्ध व्यक्ति व वाहन पर सतर्क दृष्टि रखते हुए चैक करने हेतु निर्देशित किया गया, साथ ही निर्देशित किया कि अपऱाध रोकथाम हेतु रात्रि के दौरान भी बैंक/एटीएम, सराफा बाजार एवं अन्य महत्वपूर्ण व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में पुलिस द्वारा निरंतर गश्त किया जाये ।    



Post Top Ad