सीएचसी गंजडुण्डवारा पर मानसिक शिविर आयोजित - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

सीएचसी गंजडुण्डवारा पर मानसिक शिविर आयोजित

 



कासगंज 30 नवंबर 2023




सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गंजडुंडवारा द्वारा राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत ब्लाक स्तरीय मानसिक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया शिविर का उद्घाटन एसडीएम गंजडुंडवारा तथा चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर मुकेश कुमार सिंह द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया शिविर में सैकड़ो की संख्या में आय मरीज़ों का उपचार  चिकित्सकों  द्वारा किया गया । मुख्य अतिथि ने बताया कि ब्लॉक स्तर पर इस प्रकार की जागरूकता शिविर आयोजित करने से लोगों में अवश्य मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलेगी एक व्यक्ति तभी स्वस्थ माना जा सकता है जब वह मानसिक, शारीरिक व आध्यात्मिक रूप से पूरी तरह स्वस्थ हो ।





डॉ मुकेश कुमार अधीक्षक द्वारा बताया गया कि मानसिक बीमारी से बचने का सबसे सरल उपाय योग व ध्यान लगाना है व्यायाम व  योग लोगों को तनाव की समस्या से निपटने में मदद करता है मानसिक रोग के लक्ष्य प्रतीत होते ही मनकक्ष जिला सयुंक्त  चिकित्सालय मामों में संपर्क करना चाहिए। श्री अरुण कुमार साइकाइट्रिक नर्स व श्री वीरेंद्र कुमार पीएसडब्ल्यू द्वारा बताया गया कि नींद ना आना, तनाव ,उलझन, घबराहट, शक करना, भूत प्रेत की छाया का भ्रम होना, मिर्गी, बेहोशी, नशा करना आदि मानसिक बीमारियों के लक्षण हैं किसी प्रकार की मानसिक समस्या के लिए जिला संयुक्त चिकित्सालय के मनकक्ष कमरा नम्बर 204 में प्रत्येक सोमवार बुधवार व शुक्रवार को प्रातः 8:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक संपर्क किया जा सकता है शिविर में आए मरीजों को  राज्य स्तरीय टेली मानस के टोल फ्री नंबर 14416 के बारे में भी  अवगत कराया गया ।शिविर में डॉक्टर अमन मिश्रा, डॉक्टर सनी रफीक, डॉक्टर राना प्रवीन, डॉक्टर राघवेंद्र सीपीएम यूनिट व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का अन्य समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

Post Top Ad