जनपद कासगंज
दिनांक 04.12.2023
अपर पुलिस महानिदेशक आगरा, जोन आगरा द्वारा चलाये जा रहे ‘ऑपरेशन जागृति’ अभियान को सफल बनाने हेतु पुलिस अधीक्षक कासगंज सौरभ दीक्षित के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी नगर अजीत सिंह चौहान व थानाध्यक्ष महिला थाना सरिता तोमर जयपुरिया इण्टर कॉलिज कासगंज में पहुँचकर ऑपरेशन जागृति के सम्बन्ध में छात्र/छात्राओं को उनके अधिकारों व सुरक्षा के बारे में बताया
तथा युवा बालिकाओं के साथ हो रहे साइबर हिंसा के बारे में जागरूक किया, हिंसा से पीड़ित महिलाओं/किशोरियों को काउंसलिंग व रेफरल सुविधा उपलब्ध कराना एवं पोक्सों अधिनियम के महत्वपूर्ण प्रावधानों के प्रति जागरूक किया व जन समुदाय को झूठे मुकदमों से होने वाली क्षति के बारे में समझाया गया एवं ऐसे मामलों में विशेषकर महिलाओं की सुरक्षा हेतु बनाये गये कानूनों के दुरुपयोग एवं यौन शोषण को पहचानने तथा बिना डरे रिपोर्ट करने हेतु लोगों जागृत किया गया। इसके अतिरिक्त महिला सुरक्षा से सम्बन्धित विभिन्न हेल्पलाइन नम्बरों 112,1076,1090,1930,1098,102,108 आदि के बारे में जानकारी देना व सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, बेटी बचाओं बेटी बढ़ाओं, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, निराश्रित महिला पेंशन योजना आदि के बारे में जानकारी देकर जागरूक किया गया ।
वहीं ,
अपर पुलिस महानिदेशक आगरा, जोन आगरा द्वारा चलाये जा रहे ‘ऑपरेशन जागृति’ अभियान को सफल बनाने हेतु पुलिस अधीक्षक कासगंज सौरभ दीक्षित के निर्देशन में मिशन जागृति टीमों द्वारा थाना कासगंज क्षेत्रान्तर्गत ग्राम डोराई व मामों में, थाना ढ़ोलना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम नौगवा में, थाना सोरों क्षेत्रान्तर्गत ग्राम कैंडी व कुमरउआ में, थाना अमांपुर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम सरसैट व अर्जुनपुर कदीम में, थाना सुन्नगढ़ी क्षेत्रान्तर्गत ग्राम गजौरा में, थाना सहावर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम बाजनगर में, थाना पटियाली क्षेत्रान्तर्गत ग्राम नगला दत्ता में, थाना सिकन्दरपुर वैश्य क्षेत्रान्तर्गत ग्राम इन्दाजशनपुर में, थाना गंजडुण्डवारा क्षेत्रान्तर्गत ग्राम बहोटा व नाथूराम सुशीला देवी इण्टर कॉलेज कस्बा गंजडुण्डवारा में व थाना सिढ़पुरा क्षेत्रान्तर्गत ग्राम बिलौटी में जन चौपालो का आयोजन कर
ऑपरेशन जागृति के सम्बन्ध में आमजन को उनके अधिकारों व सुरक्षा के बारे में बताया तथा युवा बालिकाओं के साथ हो रहे साइबर हिंसा के बारे में जागरूक किया, हिंसा से पीड़ित महिलाओं/किशोरियों को काउंसलिंग व रेफरल सुविधा उपलब्ध कराना एवं पोक्सों अधिनियम के महत्वपूर्ण प्रावधानों के प्रति जागरूक किया व जन समुदाय को झूठे मुकदमों से होने वाली क्षति के बारे में समझाया गया एवं ऐसे मामलों में विशेषकर महिलाओं की सुरक्षा हेतु बनाये गये कानूनों के दुरुपयोग एवं यौन शोषण को पहचानने तथा बिना डरे रिपोर्ट करने हेतु लोगों जागृत किया गया। इसके अतिरिक्त महिला सुरक्षा से सम्बन्धित विभिन्न हेल्पलाइन नम्बरों
112,1076,1090,1930,1098,102,108 आदि के बारे में जानकारी देना व सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, बेटी बचाओं बेटी बढ़ाओं, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, निराश्रित महिला पेंशन योजना आदि के बारे में जानकारी देकर जागरूक किया गया ।