थाना सिढ़पुरा पुलिस द्वारा 02 शातिर अपराधियों को किया गया गिरफ्तार ।
पुलिस अधीक्षक कासगंज सौरभ दीक्षित के कुशल निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज जितेन्द्र कुमार दुबे के पर्यवेक्षण में जनपद में अवैध मादक पदार्थों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी पटियाली दीप कुमार पंत के नेतृत्व में थाना सिढ़पुरा पुलिस द्वारा चैकिंग एवं गश्त के दौरान 02 शातिर अपराधियों , साहिबे आलम पुत्र हसमत खां निवासी फगनौल थाना जैथरा जनपद एटा व फौजी पुत्र ताराचन्द निवासी मौहल्ला नाइयो वाली गली कस्बा व थाना सकीट जनपद एटा को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की, गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से 01 किलोग्राम अवैध नशीला पाउडर (डायजापाम) व 01 मोटरसाइकिल (बिना नम्बर) बरामद की गई, आरोपियों की गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मुकद्दमा पंजीकृत कर, नियमानुसार विधिक कार्यवाही की गई ।
................…..
थाना अमांपुर पुलिस द्वारा दुष्कर्म के अभियोग में वांछित आरोपी को गिरफ्तार कर, न्यायलय के समक्ष किया गया पेश ।
थाना अमांपुर पुलिस द्वारा वांछित आरोपी अजय कुमार मौर्या पुत्र स्व0 रामकरन मौर्या निवासी ग्राम भेटुआ थाना व जनपद अमेठी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की, गिरफ्तार आरोपी के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही कर न्यायालय के समक्ष पेश गया है ।
...................…
थाना सोरों पुलिस द्वारा 01 वारंटी आरोपी को गिरफ्तार कर, न्यायालय के समक्ष किया गया पेश ।
थाना सोरों पुलिस द्वारा थाना सोरों जनपद कासगंज से सम्बन्धित 01 वारंटी अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की, गिरफ्तार वारंटी अभियुक्त रामनरेश उर्फ नरेश पुत्र प्रेम नारायण निवासी ग्राम दतलाना थाना सोरों जनपद कासगंज । के विरुद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।