एसडीएम के आदेश पर अवैध कब्जे से मुक्त कराया नाला व चक मार्ग - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

एसडीएम के आदेश पर अवैध कब्जे से मुक्त कराया नाला व चक मार्ग

संकिसा फर्रूखाबाद। मेरापुर के मजरा ऊनरपुर में नाला व चक मार्ग की भूमि पर कुछ लोगों ने अवैध कब्जा कर लिया था।ऊनरपुर निवासी रामकुमार ने इस प्रकरण की शिकायत फर्रुखाबाद एसडीएम से की। एसडीएम ने मामले की जांच कर निस्तारण करने का आदेश दिया। 


एसडीएम के आदेश पर राजस्व निरीक्षक विमल कुमार श्रीवास्तव तथा लेखपाल विजय कुमार ने मेरापुर पुलिस के साथ मौके पर पहुंच कर उपरोक्त भूमि की पैमाइश की।


और अवैध कब्जेदारों से नाला व चक मार्ग की भूमि पुनः मुक्त करा दी।ऊनरपुर निवासी बलवीर,श्यामवीर,अवधराम, अमशेर,रनवीर,दलवीर,हरवीर,सैनाथ ने उक्त नाला व चक मार्ग की भूमि पर अवैध  कब्जा कर लिया था।इससे पहले भी उक्त लोगों के कब्जे इस नाले व चक मार्ग की भूमि मुक्त कराई गई थी।

ब्यूरो रिपोर्ट सोनू राजपूत की रिपोर्ट

Post Top Ad