कासगंज ,
पुलिस अधीक्षक कार्यालय जनपद कासगंज सभागार में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर के आयोजन पर वामा सारथी उत्तर प्रदेश पुलिस फैमिली वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वधान में पुलिस अधीक्षक कासगंज सौरभ दीक्षित व वामा सारथी अध्यक्षा आशिमा दीक्षित के नेतृत्व में जनपद के पुलिसकर्मियों का स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया,
इस अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सोरों एवं कलावती आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलिज के कुशल डॉक्टरों की टीमों द्वारा पुलिसकर्मियों का बीपी, शुगर आदि का परीक्षण किया गया, तत्पश्चात कुछ पुलिसकर्मियों को बीमारियों हेतु दवाई वितरित की गई,
इस दौरान पुलिसकर्मियों की व्यस्तता पूर्ण जीवनशैली के बीच स्वयं को स्वस्थ बनाए रखने के संबंध में पुलिस अधीक्षक कासगंज व वामा सारथी अध्यक्षा एवं डॉक्टरों की टीम द्वारा स्वास्थ्य सम्बन्धी महत्त्वपूर्ण सुझाव देकर स्वस्थ व निरोग रहने हेतु जागरूक किया गया तथा अच्छी डाईट व सर्दी के मौसम में स्वस्थ रहने हेतु क्या-क्या सावधानियां बरती जाये, के सम्बन्ध में महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की गई ।
शिविर में प्रतिसार निरीक्षक रविन्द्र मलिक, पुलिस वेलफेयर सेल प्रभारी रोहनलाल, थानाध्यक्ष महिला थाना सरिता तोमर, सीएचसी सोरों से डॉ0 दीपाली व डॉ0 मीनू, कलावती आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलिज से डॉ0 शिवान्शु अग्रवाल, डॉ0 रामअवतार आदि मौजूद रहे ।