कासगंज।
भारतीय जनता पार्टी की विकसित भारत संकल्प यात्रा ने शनिवार को जनपद की तीनों विधानसभाओं में गांव-गांव भ्रमण किया। एलईडी के माध्यम से प्रदेश और केंद्र सरकार की योजनाओं की जानकारी दी।
शनिवार को तबालपुर पथरेकी, गुरहना, तकुआवर, छितोनी, रायो, हतोड़ाखेड़ा, नगला आसानन्द में भारत विकसित संकल्प यात्रा ने भ्रमण किया। यात्रा में शामिल पदाधिकारियों ने ग्रामीणों को सरकार की योजनाओं के बारे में बताया। ग्राम पंचायत तबालपुर में सांसद राजवीर सिंह राजू भैया ने चौपाल लगाकर ग्राम वासियों को सरकार की योजनाएं गिनाईं।
जिलाध्यक्ष केपी सिंह सोलंकी ने भी चौपाल के दौरान अपने विचार व्यक्त किए। इस दौरान सदर विधायक देवेंद्र सिंह राजपूत, अमांपुर विधायक हरिओम वर्मा, राजवीर सिंह भल्ला, नीरज शर्मा, संजय सोलंकी, कौशल साहू, बॉबी कश्यप, रामनिवास राजपूत, केपी सिंह, रविन्द्र लोधी, डीएस लोधी, डा. शिवप्रताप सिंह, प्रो. नीरज मिश्र, कृष्णा राजपूत, कृष्णकांत वशिष्ठ, कुलदीप प्रतिहार, जिला मीडिया प्रभारी केके सक्सेना मौजूद रहे।