अलोगढ़,
ऊपरकोट कोतवाली क्षेत्र के तुर्कमान गेट बाईपास रोड निवासी 55 वर्षीय इशरत निगार पत्नी शकील अहमद ने हज यात्रा के लिए पासपोर्ट बनवाने के लिए जारी किया था। जिसका सत्यापन होना बाकी था। इशरत निगार के पास कोतवाली से फोन आया कि उनको पासपोर्ट सत्यापन के लिए बुलाया गया है।
इशरत निगार अपने बेटे ईशान के साथ कोतवाली पहुँची जहाँ मौजूद मनोज कुमार शर्मा भुजपुरा चौकी प्रभारी के सरकारी असलाह से फ़ायर हुआ और गोली सीधे महिला के सिर में जा लगी। इस घटना के बाद महिला को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा गया।
जहाँ उसकी हालत गम्भीर बताई जा रही है। महिला के परिजनों ने मेडिकल कॉलेज में हंगामा किया और पुलिस पर आरोप लगाते हुए बताया कि पुलिस पासपोर्ट सत्यापन के लिए अधिक पैसों की माँग कर रही थी।
इस दौरान हुई बहस के चलते यह हादसा हुआ है। उधर सूचना पाते ही मेडिकल कॉलेज पहुँचे एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि महिला कोतवाली में पासपोर्ट सत्यापन के लिए गयी हुई थी।
इस दौरान सीसीटीवी रूम में मौजूद दरोगा मनोज कुमार शर्मा के सरकारी असलाह से गोली चली जो कि महिला के सर में लगी है। अभी घटना का कारण स्पष्ट नही हो पाया है। पुलिस जाँच कर रही है महिला के परिजनों की तरफ से अगर तहरीर दी जाती है तो आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जाएगी ।