Kasganj - थाना सिढ़पुरा पुलिस ने जुआ खेलते हुए 05 जुआरियों को दबोचा, पूरा व्यौरा देखें खबर में। - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

Kasganj - थाना सिढ़पुरा पुलिस ने जुआ खेलते हुए 05 जुआरियों को दबोचा, पूरा व्यौरा देखें खबर में।

 कासगंज ,

              पुलिस अधीक्षक कासगंज  सौरभ दीक्षित के कुशल निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज  जितेन्द्र कुमार दुबे के पर्यवेक्षण में जनपद कासगंज के सभी थाना क्षेत्रों में अवैध जुआ/सट्टा के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी पटियाली को थाना सिढ़पुरा पुलिस द्वारा जुआ खेलते हुए 05 जुआरी - लालमन पुत्र वीरेन्द्र सिंह निवासी ग्राम नौगांव थाना सिढपुरा जनपद कासगंज , दीपक पुत्र श्रीराम निवासी मगथरा थाना सिढपुरा जनपद कासगंज , लालाराम पुत्र मुन्नालाल निवासी उपरोक्त , दुर्वेश पुत्र रामप्रकाश निवासी उपरोक्त , भूरे पुत्र रामबीर सिंह निवासी नौगांव थाना सिढपुरा जनपद कासगंज, को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की,


जुआरियों के कब्जे से कुल 11,300/- रुपये व 52 पत्ता ताश बरामद किये गये, जिसके सम्बन्ध में आरोपियों के विरुद्ध थाना स्थानीय पर  मुकद्दमा पंजीकृत कर, नियमानुसार विधिक कार्यवाही की गई । 


रिपोर्ट - RK वर्मा

Post Top Ad