कासगंज ,
थाना गंजडुण्डवारा पुलिस द्वारा 01 आरोपी को किया गया गिरफ्तार,
पुलिस अधीक्षक कासगंज सौरभ दीक्षित के कुशल निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज जितेन्द्र कुमार दुबे के पर्यवेक्षण में जनपद में अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी पटियाली विजय कुमार राना के नेतृत्व में थाना गंजडुण्डवारा पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त भोला उर्फ शोएब पुत्र मुन्ना निवासी ग्राम सुजावलपुर थाना गंजडुण्डवारा जनपद कासगंज को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गयी । गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से एक नाजायज तमंचा 315 बोर व एक जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ । गिरफ्तार अभियुक्त से बरामदगी के आधार पर थाना गंजडुंडवारा पर मुकद्दमा पंजीकृत कर गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही की गई ।
.................
थाना सुन्नगढ़ी पुलिस द्वारा एक अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार,
थाना सुन्नगढ़ी पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर आरोपी श्याम तोमर पुत्र रामवीर सिंह निवासी ग्राम कैथोला थाना सुन्नगढ़ी जनपद कासगंज को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की । गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से एक नाजायज तमंचा 12 बोर मय 02 जिन्दा कारतूस नाजायज बरामद किया गया । अभियुक्त से बरामदगी के आधार पर अभियुक्त के विरुद्ध थाना सुन्नगढ़ी पर मुकद्दमा पंजीकृत कर, नियमानुसार विधिक कार्यवाही की गई है ।