कासगंज ,
अपर पुलिस महानिदेशक आगरा, जोन आगरा द्वारा यूनिसेफ के सहयोग से समाज में महिलाओं व बच्चियों की सुरक्षा तथा सम्मान के लिये वैचारिक व व्यावहारिक परिवर्तन के लिये आगरा जोन स्तर पर एक प्रोग्राम ‘ऑपरेशन जागृति’ अभियान चलाया जा रहा है ।
इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक कासगंज सौरभ दीक्षित के निर्देशन में मिशन जागृति टीमों द्वारा थाना ढोलना क्षेत्रांतर्गत ग्राम पंचायत तैयबपुर में, थाना सोरों क्षेत्रान्तर्गत वार्ड नं0 01,19,21 कस्बा सोरों में, थाना गंजडुंडवारा क्षेत्रान्तर्गत वार्ड न0 01,05,21 कस्बा गंजडुण्डवारा व गौतम बुद्ध उ0मा0वि0 ग्राम नगला चिना में, थाना सिकन्दरपुर वैश्य क्षेत्रान्तर्गत ग्राम पंचायत तरसी व ग्राम नगला बैरु व थाना सिढ़पुरा क्षेत्रान्तर्गत श्रीमती उर्मिला देवी उ0मा0वि0 ग्राम सरावल,
ग्राम सुजानपुर, मौहल्ला सुभाष नगर कस्बा सिढपुरा व ग्राम सुल्तानपुर में गोष्ठी का आयोजन कर ऑपरेशन जागृति के सम्बन्ध में महिलाओं, बालिकाओं व छात्राओं को उनके अधिकारों व सुरक्षा के बारे में बताया तथा युवा बालिकाओं के साथ हो रही साइबर हिंसा के बारे में जागरूक किया एवं उन्हे सोशल मीडिया का सावधानी पूर्वक उपयोग करने की सलाह दी ।
हिंसा से पीड़ित महिलाओं/किशोरियों को काउंसलिंग व रेफरल सुविधा उपलब्ध कराना एवं पोक्सों अधिनियम के महत्वपूर्ण प्रावधानों के प्रति जागरूक किया व जन समुदाय को झूठे मुकदमों से होने वाली क्षति के बारे में समझाया गया एवं ऐसे मामलों में विशेषकर महिलाओं की सुरक्षा हेतु बनाये गये कानूनों के दुरुपयोग एवं यौन शोषण को पहचानने तथा बिना डरे रिपोर्ट करने हेतु जागृत किया गया।
इसके अतिरिक्त महिला सुरक्षा से सम्बन्धित विभिन्न हेल्पलाइन नम्बरों 112, 1076, 1090, 1930, 1098, 102, 108 आदि के बारे में जानकारी व सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, बेटी बचाओं बेटी बढ़ाओं, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, निराश्रित महिला पेंशन योजना आदि के बारे में जानकारी देकर जागरूक किया गया ।