किस जुर्म में कौन अपराधी , अलग अलग कई थानों में पकड़े गए अपराधी,देखें पूरी खबर । - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

किस जुर्म में कौन अपराधी , अलग अलग कई थानों में पकड़े गए अपराधी,देखें पूरी खबर ।



थाना सोरों पुलिस द्वारा एक आरोपी को किया गया गिरफ्तार ।

     


   पुलिस अधीक्षक कासगंज सौरभ दीक्षित के कुशल निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज जितेन्द्र कुमार दुबे के पर्यवेक्षण में जनपद में अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी नगर अजीत चौहान के नेतृत्व में थाना सोरों पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर आरोपी अभिषेक कश्यप पुत्र हबडू उर्फ दयाराम निवासी मौ0 जयराम थाना व जनपद कासगंज को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की । गिरफ्तार अभि0 के कब्जे से एक नाजायज तमंचा 315  बोर मय एक अदद जिन्दा कारतूस नाजायज बरामद किया गया । अभियुक्त से बरामदगी के आधार पर अभियुक्त के विरुद्ध थाना सोरों पर मुकद्दमा पंजीकृत कर, नियमानुसार विधिक कार्यवाही की गई है 

........................


थाना कासगंज पुलिस द्वारा 02 शातिर अपराधी को किया गया गिरफ्तार


             थाना कासगंज पुलिस द्वारा 02 शातिर अपराधी -  मोहित शर्मा पुत्र ओमप्रकाश शर्मा , दीपक कुमार पुत्र रामनाथ सिंह निवासीगण अमर कालोनी मीहा नगर थाना ज्योतिनगर जनपद शाहदरा (दिल्ली) को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की, गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से 1110 ग्राम नाजायज नशीला पाउडर (डायजापाम) बरामद किया गया, बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मुकद्दमा पंजीकृत कर, नियमानुसार विधिक कार्यवाही की गई है ।

.....................


थाना कासगंज पुलिस द्वारा एक सटोरिया को किया गया गिरफ्तार,


              थाना कासगंज पुलिस द्वारा सट्टा खेलते हुए एक सटोरिया नेकसे पुत्र खेराती निवासी मौहल्ला नवाब थाना व जनपद कासगंज को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की, अभियुक्त के कब्जे से 880/- रुपये व पर्चा सट्टा बरामद किया गया, जिसके सम्बन्ध में आरोपी के विरुद्ध थाना स्थानीय पर मुकद्दमा पंजीकृत कर, नियमानुसार विधिक कार्यवाही की गई । 

....................


थाना सिकन्दरपुर वैश्य पुलिस द्वारा एक अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार, 


       थाना सिकन्दरपुर वैश्य पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त प्रताप सिंह पुत्र श्रीनिवास निवासी ग्राम नगला हंसी थाना सिकन्दरपुर वैश्य जनपद कासगंज को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की । गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से एक नाजायज तमंचा 315  बोर मय एक अदद जिन्दा कारतूस नाजायज बरामद किया गया । आरोपी से बरामदगी के आधार पर आरोपी के विरुद्ध थाना सिकन्दरपुर वैश्य पर मुकद्दमा पंजीकृत कर, नियमानुसार विधिक कार्यवाही की गई है ।

Post Top Ad