एक ऐसी घटना जिसकी कहानी आप सुनेंगे तो जरूर दंग रह जाएंगे। बरेली में एक सम्भल जिले का रहने वाला युवक जिसने ऐसा कारनामा किया जो शर्मनाक है, एक पुजारी की बेटी को पहले अपने प्रेम जाल में फंसा लिया फिर उसके साथ ज़बरदस्ती शादी कर ली।
उसके बाद से उसने हैवानियत की सारी हदें पार कर दी। एक युवती जो संजय नगर की रहने वाली ब्यूटी पार्लर का काम किया करती थी। ब्यूटी पार्लर का काम करते करते उस युवती की मुलाकात सम्भल जिले के यश देवल से हो गई जो बबराला का रहने वाला बताया गया। इन दोनों की दोस्ती ने धीरे धीरे प्यार का रूप ले लिया। लड़के को मौका मिलते ही युवती की अश्लील फोटो खींचने लगा। जिन फोटो के जरिये यश नाम का लड़का युवती को ब्लैकमेल करने लगा और शादी के लिए युवती पर दवाव बनाने लगा। युवती को इतना मजबूर कर दिया कि00 उसने घर में रखे जेवर और रुपये यश को दे दिए। इसके बाद यश और उसके अन्य साथियों ने युवती को बंधक बना लिया और काफी प्रताड़ित किया और कोर्ट मैरिज कर ली। युवती ने यश पर आरोप लगाया कि यश युवती को जबरन दिल्ली लेकर गया और वहां कमरा लेकर रहा करता था , वहां वह उस युवती को नशीला पदार्थ खिलाता था और खुद पोर्न फिल्म देखा करता था फ़िल्म देखकर उसके साथ हैवानियत पर उतर जाता था। सबसे बड़ी बात यश हमेशा युवती को कमरे में बंद करके रखता था। एक दिन जब युवती ने हंगामा किया तो यह देख यश युवती को अपने घर बबराला ले गया।
गांव में उसे सास,ससुर,ननद, परेशान करने लगे। और पांच लाख रुपये लग्जरी गाड़ी कार की मांग करने लगे। और धमकी देने लगे कि अगर मांग पूरी ना हुई तो जिंदा जला देंगे। बात यहीं खत्म नहीं होती अभी तो कहानी बहुत विचित्र रूप लेने वाली है। एक दिन यश ने अपने परिजनों के साथ मिलकर युवती के साथ मारपीट कर गला दबाने की कोशिश की। जब युवती ने इसका विरोध किया तो युवती को घर से बाहर निकाल दिया। पीड़ित युवती एस एस पी के पास पहुंचीं और अपनी आपबीती बताई फिलहाल वह मायके में रह रही है। यश अब बौखला गया है जो सोसल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट डाल रहा है, SSP के आदेशानुसार शिकायत दर्ज कर ली गई है आगे की जांच जारी है।