कासगंज,
पुलिस अधीक्षक कासगंज सौरभ दीक्षित के कुशल निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज जितेन्द्र कुमार दुबे के पर्यवेक्षण में जनपद में अवैध शराब के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी पटियाली विजय कुमार राना के नेतृत्व में
थाना सिढपुरा पुलिस द्वारा 01 अभियुक्त अरविन्द शाक्य पुत्र नारायण दास नि0 थानपुर कुलवारा थाना सिढपुरा जिला कासगंज को गिरफ्तार किया गया । जिसके सम्बन्ध में थाना सिढपुरा पर मुकद्दमा पंजीकृत किया गया । गिरफ्तार अभि0गण के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही की गई