जनपद कासगंज
पुलिस अधीक्षक कासगंज अपर्णा रजत कौशिक द्वारा सर्दी के मौसम में घने कोहरे के कारण होने वाली सड़क दुर्घटनाओं को रोकने एवं उनमें आवश्यक रूप से कमी लाने के दृष्टिगत आज दिनांक 11.01.2024 को कासगंज शहर में एक अभियान चलाकर ट्रैफिक पुलिस टीम की मदद से ट्रैक्टर-ट्रालियों पर रिफ्लेक्टर टेप लगाकर उनको आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये । साथ ही पुलिस अधीक्षक कासगंज महोदया द्वारा यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से कासगंज शहर में राहगीरों को हेलमेट वितरित किए गए और यातायात नियमों की जानकारी दी गई एवं ये भी स्पष्ट किया कि यातायात नियमों का जो भी उल्लंघन करेगा उसके विरुद्ध कार्यवाही भी की जाएगी ।
इसके उपरांत पुलिस अधीक्षक कासगंज महोदया द्वारा मय फोर्स कोतवाली कासगंज क्षेत्रान्तर्गत भीडभाड/मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों एवं बाजार में पैदल गश्त किया गया । इस दौरान पुलिस अधीक्षक कासगंज महोदया द्वारा अपऱाध की रोकथाम हेतु रात्रि में भी बैंक/एटीएम, सर्राफा बाजार एवं अन्य महत्वपूर्ण व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में पुलिस द्वारा निरंतर गश्त किए जाने हेतु अधीनस्थ को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए कि संदिग्ध व्यक्ति/वाहन की सघन चेकिंग की जाए ।
इस दौरान क्षेत्राधिकारी नगर अजीत चौहान, थाना प्रभारी कासगंज सुधीर कुमार सिंह एवं अन्य अधिकारी/कर्मचारी गण मौजूद रहे ।