Kasganj - खुशी होटल/रेस्टॉरेंट में पुलिस की छापेमारी के दौरान पांच लड़की,चार लड़के,कई अबैध वस्तुएं बरामद, - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

Kasganj - खुशी होटल/रेस्टॉरेंट में पुलिस की छापेमारी के दौरान पांच लड़की,चार लड़के,कई अबैध वस्तुएं बरामद,

 जनपद कासगंज,

कहीं ना कहीं से  ऐसे मामले सामने आ ही जाते हैं जो कि समाज में नकारात्मकता फैला रहे हैं। जिससे कहीं ना कहीं अच्छे विचार के लड़के,लड़कियों पर भी इसका कहीं ना कहीं गलत असर पड़ने की संभावनाएं पैदा हो जाती है। प्रशासन के लाख प्रयासों के बाद भी ऐसे लोग बाज नहीं आते हैं जो कि चंद पैसों के लिए ऐसा काम कर बैठते हैं जो समाज में गंदगी फैलाने का काम कर रहे हैं। ऐसा ही एक मामला सामने आया है जहां कासगंज शहर के नदरई गेट पर बांकनेर गांव पर खुशी नाम का रेस्टॉरेंट चल रहा था वहीं ऊपरी मंजिल पर कुछ कमरे भी बना रखे थे वहीं रेस्टॉरेंट की आड़ में जिस्मफरोशी का धंधा भी चलता था । जिसकी प्रशासन को कानों कान भनक नहीं थी जब प्रशासन को गोपनीय खास सूचना मिली तो रेस्टॉरेंट पर प्रशासन की टीम ने छापा मार दिया। इस छापेमार कार्यवाही के दौरान रेस्टॉरेंट के ऊपर बने कमरों से 5 लड़कियां,4 लड़के व कई आपत्तिजनक वस्तुएं भी बरामद की गई हैं। लड़के ,लड़कियों को हिरासत में लेकर पुलिस ने थाने भेज दिया है जिन सभी लोगों से पुलिस द्वारा पूछताछ जारी है।


जनपद कासगंज शहर के नदरई गेट बांकनेर गांव पर खुशी नाम का रेस्टोरेंट सालों से चल रहा था । स्थानीय लोगों से कुछ मिली जानकारी के मुताबिक पता चला कि खुशी रेस्टोरेंट में कई अवैध कार्य लंबे समय से चल रहे थे। जिसकी सूचना पुलिस प्रशासन को नहीं थी। प्रशासन को जैसे ही बुधवार को इस कालेकारनामों की सूचना मिली तो सीओ सदर आंचल चैहान व सीओ सहावर शाहिदा नसरीन ने पुलिस टीम के साथ छापामार कार्रवाई कर दी।


पुलिस ने मौके पर पहुंचकर रेस्टोरेंट के कमरों की तलाशी शुरू कर दी तलाशी के दौरान कमरों से कई आपत्तिजनक बस्तुएं और 5 लड़कियों और 4 लड़कों को हिरासत में लिया गया । जिन्हें कासगंज कोतवाली भेज दिया गया। अब इन सभी लोगों से पुलिस पूछताछ करेगी कि आखिर रेस्टोरेंट की आड़ में कब से यहाँ जिस्मफरोसी का धंधा चल रहा था। हिरासत में लिए गए लड़के और लड़कियां कहां के है। इसका पता नही चल सका है। जल्द ही इसकी जानकारी पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर मिल जाएगी।


रिपोर्ट - RK वर्मा

Post Top Ad