कासगंज।
ऐसी छात्रायें जो स्कूल आती जाती हैं जिनके साथ छेड़छाड़ करने वाले मनचले पनप रहे हैं जबकि प्रशासन द्वारा काफी शिकंजा कसने के बाबजूद भी ऐसे आरोपी पनप रहे हैं। हाल ही में एक मामला सामने आया है जहां सदर कोतवाली क्षेत्र में एक छात्रा ने एक युवक पर छेड़छाड़ करने व आपत्तिजनक हरकतें करने और मोबाइल पर मैसेज भेजने का आरोप लगाया है। वहीं एक महिला पर आरोप लगाया है कि इस हरकत में एक महिला आरोपी का साथ दे रही है।
छात्रा की तहरीर पर पुलिस ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। एक विद्यालय की छात्रा का आरोप है कि युवक भूरा निवासी चामुंडा मंदिर के पीछे एवं ग्राम नगला हीरा की एक महिला के द्वारा मिलीभगत करके उसे परेशान किया जा रहा है। छात्रा का आरोप है महिला व युवक मिले हुए हैं। युवक स्कूल आते-जाते समय उसे परेशान करता है। मोबाइल पर आपत्तिजनक वीडियो व मैसेज भेजता है। छात्रा का कहना है कि युवक ने उसे धमकी भी दी है। छात्रा ने बताया कि उसके पास मोबाइल की कॉल रिकॉर्डिंग भी है और अन्य साक्ष्य भी मौजूद हैं। जनवरी माह में अलग-अलग दिनों में यह हरकतें आरोपी युवक ने छात्रा के साथ कीं। सदर कोतवाली निरीक्षक का कहना है कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस द्वारा जांच पड़ताल की जा रही है।